अजमेर। गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस साल भी शहर की सभी राजकीय डिस्पेंसरियों में ओआरएस का घोल बच्चों को पिलाया गया। मदार गेट स्थित कस्तूरबा चिकित्सालय में शिविर का शुभारंभ मनोनीत पार्षद सुरेश चंद गोयल ने किया।
चिकित्सक पुष्प लता गौड ने बताया कि यह पखवाड़ा महत्वपूर्ण एवं आवश्यक होता है। हर वर्ष इस समय ओआरएस का घोल बच्चों को पिलाया जाता है साथ ही ओआएस के पाउच भी निशुल्क वितरित किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह पखवाड़ा 28 मई से 9 जून तक रहेगा। इस दौरान आने वाले सभी बच्चों और अभिभावकों को ओआरएस का घोल बनाने, उसका उपयोग करने के तरीके तथा उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा।