Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में चहका शेयर बाजार - Sabguru News
होम Business लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में चहका शेयर बाजार

लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में चहका शेयर बाजार

0
लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में चहका शेयर बाजार
Sensex up 44.80 and Nifty up 5.80 points in stock market
intensifies for the fourth consecutive day Mumbai stock market
intensifies for the fourth consecutive day Mumbai stock market

मुंबई। अगले सप्ताह से लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स करीब एक हजार अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ।

निवेशकों को उम्मीद है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 03 मई से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से कम प्रभावित इलाकों में सामाजिक दूरी की शर्तों के साथ विनिर्माण संयंत्र और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस उम्मीद में सेंसेक्स आज 997.46 अंक यानी 3.05 प्रतिशत चढ़कर 33,717.62 अंक पर और निफ्टी 306.55 अंक अर्थात् 3.21 फीसदी की बढ़त में 9,859.90 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 13 मार्च के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।

विदेशों में रही तेजी का असर भी बाजार पर दिखा। अमरीकी शेयर बाजार कल ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी में बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी रही। इस सप्ताह सभी चारों दिन शेयर बाजारों में तेजी रही है। इन चार दिनों में सेंसेक्स 2,390.40 अंक यानी 7.63 फीसदी और निफ्टी 705.50 अंक यानी 7.70 फीसदी की छलांग लगा चुका है।

स्वास्थ्य को छोड़ अन्य सभी क्षेत्रों की कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। धातु, आईटी, टेक और ऑटो समूहों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 13 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 10 फीसदी से अधिक चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प में भी करीब 10 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 25 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने से ओएनजीसी में जोरदार तेजी रही। सनफार्मा ने ढाई फीसदी से अधिक का नुकसान उठाया।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिडकैप 1.46 प्रतिशत चढ़कर 12,013.45 अंक पर और स्मॉलकैप 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 11,101.84 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स बुधवार के मुकाबले 661.03 अंक की बढ़त में 33,381.19 अंक पर खुला और पूरे दिन पलटकर नहीं देखा। इसका दिवस का निचला स्तर 33,354.93 अंक रहा। लगातार चढ़ता हुआ एक समय यह 33,887.25 अंक पर पहुंच गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 3.05 फीसदी की बढ़त में 33,717.62 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,606 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इनमें 1,343 में लिवाली और 1,092 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 171 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 200.15 अंक की मजबूती के साथ 9,753.50 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 9,731.50 अंक और उच्चतम स्तर 9,889.05 अंक रहा। अंतत: यह बुधवार के मुकाबले 3.21 प्रतिशत ऊपर 9,859.90 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 के शेयर बढ़त के साथ और शेष छह के गिरावट में बंद हुए।

एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्की 2.14 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.33 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.70 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालांकि यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही। ब्रिटेन का एफटीएसई एक फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.42 फीसदी लुढ़क गया।