अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों को आपस में समझने वह संपर्क बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है।
विशिष्ट अतिथि पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने कहा कि भारतीय लोक कला को जीवित रखने व युवा पीढ़ी को उससे रूबरू कराने का यह उचित माध्यम है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त और भी विधाएं हैं जिनके द्वारा भविष्य निर्माण किया जा सकता है, ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम उन विधाओं को तराशने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं! ऐसी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में महाविधालय भागीदारी अनिवार्य की जाएगी।
प्रतियोगिता में 10 महाविद्यालयों के 200 विधार्थियों ने 27 इवेंट्स में भाग लिया। प्रतियोगिता में सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर प्रथम, दयानंद कॉलेज अजमेर द्वितीय, तथा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी 27-31 दिसंबर तक युका विश्वविद्यालय तारसदी गुजरात में होने वाले युवा महोत्सव में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।