अजमेर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, आप और हम तथा सपना संस्थान की ओर से शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में अजयमेरु बाल एकांकी नाट्य समारोह आयोजित किया गया। ईदगाह, हमारी भी सुनो, काबुली वाला जैसे नौ बाल एंकाकी प्रस्तुत किए गए।
समारोह में शहर के नौ स्कूलों की नाट्य कलाकारों की टीम ने प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर प्रस्तुति दी। अलग अलग आयु वर्ग में करीब 250 बाल नाट्य कलाकारों ने इसमें शिरकत की।
वरिष्ठ रंगकर्मी नीरज कटेला, क्राइम पेट्रोल फेम अजय प्रताप सिंह, युवा रंगकर्मी राजेन्द्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
अमित भारद्वाज ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रंगमंच को बचाए रखना है। प्रदेश में थिएटर संस्कृति लुप्त सी होती जा रही है। इसे बनाए रखने तथा बच्चों को स्टेज और नाटक के गुर सिखने की कोशिश की जा रही है।