अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस ने आज अंतरराज्यीय कार चोरों के गिरोह चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से ग्यारह महंगी लग्जरी कारें भी बरामद की।
पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने आज आदर्श नगर थाना परिसर में बरामद ग्यारह लग्जरी कारों के साथ पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गिरोह से 11 लग्जरी कारें बरामद की है जो कि प्रदेश के विभिन्न जगहों से चुराई हुई है।
उन्होंने चोरी के हाईटेक तरीके का खुलासा करते हुए कहा कि चोर हाईटेक चाइनीज डिवाइस सॉफ्टवेयर के जरिए कार की चिप बदल लिया करते थे और कार को चुरा लिया करते थे। बरामद कारें ह्युंडई कंपनी की है जिनमें सर्वाधिक क्रेटा बताई जा रही है। इनमें से कई कारें तस्करी व मादक पदार्थ परिवहन के काम में ली जाती है।
उन्होंने बताया कि अब तक 40 कारों के विषय में खुलासा हो चुका है जबकि गिरोह के सदस्यों ने सौ वारदातें करना स्वीकार किया है। सिंह ने मीडिया के समक्ष सॉफ्टवेयर डिवाइस के जरिए चिप बदलने के तकनीकी तरीके को भी डेमो के जरिए मीडिया के समक्ष प्रदर्शित कराया तथा कार निर्माता कंपनियों व कार मालिकों से सावधानी बरतने की अपील की।
मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें कुंजीलाल सवाई माधोपुर, विनोद कुमार दौसा, विमल कुमार एवं रामनिवास विश्नोई जोधपुर के है। पुलिस सभी से अनुसंधान में जुटी हुई है और अन्य कारों व वारदातों के विषय में पड़ताल कर रही है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौजूद रहे।