Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Interceptor boat C-437 joins Coast Guard || शामिल हुई इंटरसेप्टर नौका सी-437
होम Gujarat तटरक्षक दल में शामिल हुई इंटरसेप्टर नौका सी-437

तटरक्षक दल में शामिल हुई इंटरसेप्टर नौका सी-437

0
तटरक्षक दल में शामिल हुई इंटरसेप्टर नौका सी-437
Interceptor boat C-437 joins Coast Guard
Interceptor boat C-437 joins Coast Guard
Interceptor boat C-437 joins Coast Guard

SABGURU NEWS | पोरबंदर समुद्र में विभिन्न गतिविधियों की निगरानी, गश्ती और राहत एवं बचाव समेत विभिन्न कार्यो में उपयोगी बहुपयोगी इंटरसेप्टर नौका सी- 437 को आज यहां विधिवत भारतीय तटरक्षक दल में सम्मिलित कर लिया गया।

लगभग 28 मीटर लंबे और 45 समुद्री मील प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने में सक्षम इस नौका में अत्याधुनिक नौवहन और संचार उपकरण लगे हैं। यह गुजरात के कच्छ जिले के जखौ तट पर आधारित रहेगा और तटीय गश्ती एवं अन्य गतिविधियों में प्रयुक्त होगा।

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा निर्मित यह नौका पश्चिमी तट की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत तटरक्षक दल में शामिल की गयी है। इसके जरिये समुद्र में घुसपैठ, तस्करी और अवैध तरीके से मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी। तटरक्षक दल के एडीजी के नटराजन ने इसे सम्मिलित करने यानी कमीशन करने की औपचारिकता यहां तटरक्षक जेट्टी पर आयोजित समारोह के दौरान की।