Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
interim budget 2019 : income tax limit and Income Tax New Rate Slab 2019-20-Interim Budget 2019 : पांच लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं - Sabguru News
होम Business Interim Budget 2019 : पांच लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं

Interim Budget 2019 : पांच लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं

0
Interim Budget 2019 : पांच लाख रुपए तक कोई आयकर नहीं

नई दिल्ली। सरकार ने नौकरीपेशा तथा कम आमदनी वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुये आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है जिससे करीब तीन करोड़ करदाताओं को लाभ होगा।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपए की जा रही है। इससे करदाताओं को 18,500 करोड़ रुपए की बचत होगी।

भविष्य निधियों तथा अन्य कर छूट वाले निवेश को मिलाकर 6.5 लाख रुपए तक की व्यक्तिगत आय पर कोई आयकर नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मकान ऋण, स्वास्थ्य के मद में खर्च आदि पर मिलने वाली छूट को जोड़ते हुए यह सीमा और बढ़ सकती है। इससे करीब तीन करोड़ आयकरदाता लाभांवित होंगे।

इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए मानक छूट की सीमा 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गयी है। इससे करदाताओं को 4,700 करोड़ रुपए की बचत होगी।