नयी दिल्ली । सत्ता पक्ष ने आज संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट को विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक करार देते हुए कहा कि इससे विपक्षी नेताओं की बोलती बंद हो गयी है और वे हताश हो गये हैं।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याेग मंत्री गिरिराज सिंह ने अंतरिम बजट को विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया और कहा कि इससे विपक्षी नेता हताश हो गये हैं। सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार के बजट में किसानों, श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों और वंचितों का विशेष ध्यान रखा गया है। वेतनभाेगी वर्ग की एक लंबित मांग को पूरा कर दिया गया है।
कांग्रेस समेत विपक्ष द्वारा बजट को चुनावी बजट बताये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वास्तव में यह बजट विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक है। इससे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। विपक्षी नेता पूरी तरह से हताश हो गये हैं। उन्होेंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बजट को शानदार बताया और कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों की अपेक्षायें पूरी की गयी हैं। उन्होेंने विभिन्न घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।