Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
international adoption : Spanish couple adopts ajmer baby girl-अजमेर : स्पेन के दम्पती ने ली भारत की बेटी गोद - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : स्पेन के दम्पती ने ली भारत की बेटी गोद

अजमेर : स्पेन के दम्पती ने ली भारत की बेटी गोद

0
अजमेर : स्पेन के दम्पती ने ली भारत की बेटी गोद
international adoption : Spanish couple adopts ajmer baby girl
international adoption : Spanish couple adopts ajmer baby girl
international adoption : Spanish couple adopts ajmer baby girl

अजमेर। अजमेर के शिशु गृह में रहने वाली बच्ची अब स्पेन के दम्पती के आंगन में पलेगी। कलक्टर आरती डोगरा ने अन्तरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण योजना के तहत आज बच्ची को स्पेन के दम्पती को सौंपा।

कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राजकीय बालिका गृह लोहागल अजमेर में शिशु गृह की एक साल की परित्यक्त बालिका को किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं भारत सरकार की ओर से जारी बच्चों के दत्तक मार्गदर्शी सिद्धांत 2017 के तहत अन्तरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण योजना के अन्तर्गत स्पेन निवासी दम्पती अल्बर्टो लोपेज एवं लोरेना कोरेस्को को सौंपा गया। कलक्टर ने स्वयं बच्ची को दम्पती के सुपुर्द किया।

उन्होंने बताया कि दम्पती को प्राधिकृत विदेशी दत्तक ग्रहण अभिकरण (कारा) की अभिशंषा एवं भारत सरकार के केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण (एएफएए) के अनुमोदन के पश्चात् माननीय पारिवारिक न्यायालय अजमेर द्वारा जारी एडोप्शन डिक्री द्वारा बालिका को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के आदेश दिए गए थे।

international adoption : Spanish couple adopts ajmer baby girl
international adoption : Spanish couple adopts ajmer baby girl

भारत सरकार के दत्तक ग्रहण के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार ऎसे लावारिस, अभ्यर्पित, परित्यक्त बच्चे जिनको विधि मुक्त घोषित किए जाने के बाद 60 दिनों तक भारतीय दम्पत्तियों द्वारा दत्तक ग्रहण हेतु स्वीकार नहीं किया जाता है, वे बच्चे विदेशी दत्तक ग्रहण में दिए जाते हैं।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जयप्रकाश, संजय सावलानी सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, अदिति माहेश्वरी अधीक्षक बालिका गृह एवं फरहाना खान समन्वयक शिशु गृह उपस्थित थे।