ज्यूरिख। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) 2019-20 के फुटबॉल सत्र को अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
फीफा ने सोमवार को अपने पोर्टल पर इस बात की जानकारी दी। फीफा की इस योजना से घरेलू फुटबॉल लीग को अपने-अपने सत्र को समाप्त करने का मौका मिलेगा।
फीफा के पोर्टल के अनुसार वह मंगलवार तक अपनी आगे की योजना की जानकारी देगा। फीफा 31 अगस्त को समाप्त होने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र को बदलने की योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत क्लब उन खिलाड़ियाें के अनुबंध बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं जिनके अनुबंध जून में समाप्त हो रहे हैं।
कोरोना के कारण दुनिया भर में कई फुटबॉल लीग बंद कर दी गयी हैं। स्पेन के बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड ने अपने खिलाड़ियों की फीस में कटौती करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के पाउलो डायबाला, ब्लैस मातुदी और डेनियल रुगानी को मार्च में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।