Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की अजमेर ईकाई का गठन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की अजमेर ईकाई का गठन

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की अजमेर ईकाई का गठन

0
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की अजमेर ईकाई का गठन

अजमेर। आम नागरिक को भारतीय संविधान के अनुसार प्रदत्त मानव अधिकारों की जानकारी देने तथा आमजन में जागृति पैदा करने, उनके अधिकारों की रक्षार्थ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग राजस्थान की नवगठित अजमेर शाखा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को मालियान पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य ​अतिथि संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डा इंद्रजीत सिंह टांक, विशिष्ट अतिथि प्रदीप कछावा थे तथा अध्यक्षता समाजसेवी पूनमचंद मारोठिया ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि टांक ने नवगठित अजमेर जिला कार्यकारिणी को दायित्वों, ​अधिकारों, पीडित, शोषित व तिरस्कृत नागरिकों को समय पर न्याय दिलाने, उनकी सहायता करने आदि की शपथ दिलाई। उन्होंने संस्था की स्थापना, कार्यक्षेत्र, भूमिका व अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की।

नवगठित कार्यकारिणी में एडवोकेट बबीता टांक (अध्यक्ष), हेमेन्द्र सिंगोदिया (कार्यकारिणी अध्यक्ष), राकेश मेघवाल (सचिव), अर्चना शर्मा व नेहा आलूदिया (उपाध्यक्ष), बीना सांखला व मिहर टाक (सह सचिव), मनीष मारोठिया (कोषाध्यक्ष), माया बनिष्ठिया (संगठन सचिव), राजकुमार भाटी (संगठन मंत्री), बालमुकंद (मी​डिया प्रभारी), हेमराज ​सिसोदिया (मंत्री), प्रदीप कछावा (संरक्षक), प्रदीप कुमार कछावा व विजय लक्ष्मी सिसोदिया (सदस्य) तथा प्रदीप कछावा को संरक्षक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश विधि सलाहाकार के रूप में अजमेर के अधिवक्ता ओमप्रकाश भट्ट को भी शपथ दिलाई गई।

अजमेर जिलाध्यक्ष एडवोकेट बबीता टांक ने आगंतुक अतिथियों व कार्यकारिणी सदस्यों का आभार जताया साथ ही अजमेर ईकाई के सदैव सक्रिय रूप से काम करने का भरोसा दिलाया।