Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे : अजमेर में नर्सों का सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे : अजमेर में नर्सों का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे : अजमेर में नर्सों का सम्मान

0
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे : अजमेर में नर्सों का सम्मान

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पुष्कर में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के मौके पर कोरोनाकाल में संक्रमित मरीजों का योद्धा के रूप में इलाज कर रही नर्सों का सम्मान किया गया।

लॉयन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लॉयन्स भवन पर नर्सों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। क्लब की आभा गांधी ने इस मौके पर कहा कि नॉबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में आज 12 मई को नर्स दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी में पूर्णनिष्ठा एवं तन्मयता से सेवा करने वाले नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान है। लॉयन राजेंद्र गांधी ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर नर्सों का सम्मान किया।

पुष्कर उपखंड प्रशासन द्वारा भी आज कोरोना योद्धा नर्सिंगकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्मान किया गया। उपखंड अधिकारी दिलीपसिंह राठ़ौड़, तहसीलदार अरविंद कविया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने संयुक्त रूप से नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया।

इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने वाले नर्सिंग स्टाफ की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। हम सबका दायित्व है कि इन सबका उत्साह वर्धन कर मनोबल बनाए रखें।

अजमेर नर्सेज एसोसिएशन ने कोरोनाकाल में मौत हुई नर्स चंद्रावती तथा प्रथम श्रेणी मेल नर्स करतार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी थे और संक्रमित थे। चंद्रावती की छह दिन पहले मृत्यु हुई और करतार सिंह की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दोनों को नर्स डे पर एसोसिएशन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज