जयपुर । राजस्थान कला साहित्य संस्कृति और पुरातत्व विभाग की ओर से बृजभाषा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 19 अगस्त से जयपुर में आयोजित की जायेगी।
आयोजन प्रभारी गुलाब बत्रा ने आज यहां बताया कि राजस्थान बृज भाषा अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में “बृजभाषा साहित्य और संस्कृति का वैश्वीक स्वरूप“ विषय पर व्याख्यान होगें।
उन्होंने बताया कि चार सत्रों में आयोजित इस संगोष्ठी में बृजभाषा साहित्य की युग चेतना, बृज रस काव्य ,बृज संस्कृति और कला का उत्कर्ष तथा कृष्ण चेतना का विश्वव्यापी स्वरूप पर विद्वान व्याख्यान देगें।