अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शहर में स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में फ्यूल भराने आई महिला ग्राहकों को उपहार से नवाजा गया।
जयपुर रोड आगरा गेट के पास स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पार्टनर राजेश अंबानी ने बताया कि पंप पर पेट्रोल भराने को आने वाली हर महिला ग्राहक को बतौर गिफ्ट पर्स प्रदान किया गया। हमारे यहां विशेष तौर पर महिला ग्राहकों के लिए अलग से डीयू मशीन लगी हुई है, इस मशीन पर महिला वर्कर ही सर्विस देतीं है। यहां महिला ग्राहकों को कभी लंबी कतार में नहीं लगता पडता।
महिला दिवस के मौके महिला ग्राहकों को बधाई प्रेषित करते हुए बडा बैनर लगाया गया। इस मौके पर एचपी के एरिया सेल्स मैनेजर अजय सिंह ने कंपनी की ओर से ग्राहकों को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी। महिला ग्राहकों ने अपने सुझाव भी साझा किए।
महिला दिवस पर छात्रा को प्राचार्य बनाकर दिया सम्मान
अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में सम्मान स्वरूप एक प्रतिभाशाली छात्रा को एक दिवसीय प्राचार्य बनाकर सम्मान दिया गया। महिला दिवस को देखते हुए उक्त सम्मान महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निकीता को महाविद्यालय प्राचार्य ने ससम्मान अपनी कुर्सी पर बैठाया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को सम्मान में प्रोत्साहन देने की यह पहल हमें अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह शेखावत के बीते दिनों एक व्याख्यान से प्रेरणा के बाद हासिल हुआ और आज महिला दिवस के मौके पर महाविद्यालय ने यह सम्मान अपने ही महाविद्यालय की छात्रा को देकर उसे गौरवान्वित किया।
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में 3500 बच्चियों के दाखिले के बावजूद 1000-1500 के बीच ही बच्चियां उपस्थित होती है। हमारे इस नए कदम से छात्राओं को महाविद्यालय आने की प्रेरणा मिलेगी ऐसी उम्मीद है।
एक दिन की महाविद्यालय प्राचार्य निकीता ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसे महसूस करना गर्व की बात है। उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने उसे इसके योग्य समझा। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से अपील की कि वे नियमित महाविद्यालय है और अपने मां बाप के सपनों को पूरा करें।
महिला दिवस : स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर महिला ग्राहकों को मिले उपहार