कोटा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कोली समाज राजस्थान शाखा कोटा की प्रदेश महामंत्री निर्मला दहिया के नेतृत्व में आयोजित फाग उत्सव में कोली समाज की विधवा महिलाओं का सम्मान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ बनाए रखने का आहवान किया गया। फाग उत्सव में राधा कृष्ण का स्वांग रखकर बच्चों ने खूब अठखेलियां कीं।
कोटा जिला अध्यक्ष निर्मला वर्मा ने बताया कि समाज की जिन विधवा महिलाओं ने संघर्ष कर अपने बच्चों का पालन पोषण, पढ़ाई लिखाई पूरी कराकर उन्हें सक्षम बनाया ऐसी महिलाओं का माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। ऐसी महिलाओं ने अपने जीवन के संघर्ष तथा आप बीती बयां तो सभी की आंखें नम हो गई। सम्मानित महिलाओं में डाली बाई, जमना बाई, प्रेम लता बाई, कमला बाई। आदि शामिल थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा जिला महामंत्री शीला वर्मा ने की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कोली समाज की समस्त कार्यकारिणी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक जीपी वर्मा, पुष्पकांत महावार, मांगीलाल महावार, गणेश महावार उपस्थित रहे।