अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में हार्टफुलनेस संस्थान श्री राम चंद्र मिशन के सहयोग से वार्ड संख्या 45 में आगामी 25 जून तक योग महोत्सव मनाया जा रहा है। यह टोरंटो पैलेस 9 नंबर पेट्रोल पंप भजन गंज में आयोजित हो रहा है। इसमें योग, ध्यान, मुद्राएं आदि सिखाई जा रही हैं।
इस कार्यक्रम में मंजू चौधरी, अंजलि, सुभाष प्रजापति, राज सोनी, कैलाश सांखला आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी प्रकार समृद्धि डायनेस्टी में 4 दिन का योग महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह 23 जून तक चलेगा। इसमें ध्यान, योग एवं मुद्राएं आदि सिखाए जा रहे हैं। इसमें हार्टफुलनेस प्रशिक्षक शैलेश कुमार गौड़ तथा योग प्रशिक्षक विक्रमादित्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में राम दरबार व राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा
हरीभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार 21 जून को राम दरबार एवं राधा कृष्ण की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मंदिर में 3 दिन चले, इस कार्यक्रम में 19 जून को शोभा यात्रा निकाली गई। मूर्तियों को ढ़ोल बाजे से हर्ष उल्लास के साथ नगर भ्रमण भी कराया गया। इसी तरह 20 जून को हवन का कार्यक्रम हुआ। आज 21 जून को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन संपन्न हुआ।
इस दौरान धान अधिवास पुष्प अधिवास फल अधिवास घी अधिवास कराए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने बनाने में हरीभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री आलोक गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज नारायण मोदी, सचिव हेमराज जैन, उपाध्यक्ष प्रह्लाद पारीक एवं सौरव गोयल, कोषाध्यक्ष जेपी जयसवाल एवं संगठन मंत्री योगेश चौहान एवं मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।