अजमेर। 5वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह शुक्रवार को अजमेर के पटेल स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्यि में सम्पन्न हुए समारोह में हजारों शहरवासियों ने योग कर स्वस्थ जीवनशैली की तरफ कदम बढ़ाया। देरी से आने वालों ने स्टेडियम की आजाद पार्क एवं सीढ़ियों पर योगासन किए।
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सभी को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों से विश्व आज योग करके सामन्जस्य एवं शांति का संदेश दे रहा है। पूरा विश्व भारत से प्रेरणा लेकर योग का अभ्यास कर रहा है। योग शरीर की विभिन्न बीमारियों से बचाने तथा उनका निदान एवं निवारण करने में सक्षम व्यायाम पद्धति है। कार्यक्रम में हर धर्म, समुदाय, जातियों के लोगोें ने भाग लिया।
अजमेर के पटेल स्टेडियम में सुबह से ही लोगों में भरपूर उत्साह था। पूर्ण अनुशासित माहौल में स्टेडियम के मैदान में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा, सम्भागीय आयुक्त एलएन मीणा, पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी, कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, निदेशक आयुर्वेद विभाग स्नेहलता पंवार, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, विधायक वासुदेव देवनानी, विजय जैन ने योग किया।
इसमें शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, एनसीसी, एनडीआरएफ, हाडी रानी बटालियन, स्काउट गाईड केडेटस, नेहरू युवा केन्द, हार्टफुलनेस सहित सरकारी व निजी विधालयाें के हजारों साधकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। नागरिकों ने योग का अभ्यास कर इसके गुणों को जाना एवं इसे जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
समारोह में पतंजलि योग समिति के मुकेश कुमार शर्मा, विनोद विजयवर्गीय, ममता अग्रवाल, अनिता शर्मा, निशी शर्मा, विवेक चण्डक, परमजीत कौर दूआ, सुशान्त ओझा, कमलेश पुरोहित, पप्पूलाल चोयल, जसवंत सोलंकी, रश्मि केवलरमानी, मुकेश कुमार गौड, प्रमोद गौड़, किशन स्वरूप पारीक, चेतना गुर्जर, आरजू प्रजापत, ज्योति वैष्णव, मोहित कुमरावत, भगवती कुमरावत, विक्रमादित्य वैष्णव, दौलतराम थदानी, अर्जुन सिंह सोलंकी, किशनचन्द बंसल, श्वेता खण्डेलवाल ने मुख्य व उपमंच पर योगाभ्यास का प्रदर्शन किया।
सीखे आसन, लगाया ध्यान
राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के राजस्थान प्रभारी कुलभूषण बैराठी एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला संयोजक नेमीचंद तंबोली एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षकों ने लोगों को योग के विभिन्न आसन एवं उनके शारीरिक व मानसिक लाभ का प्रशिक्षण प्रदान दिया।
कार्यक्रम के आरम्भ में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। योगाभ्यास की शुरूआत में शिथिलीकरण के विभिन्न अभ्यास करवाए गए। इसमें ग्रीवा चालन, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन करवाए गए।
योगाचार्यों ने शहरवासियों को खड़े होकर किए जाने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अद्र्ध चक्रासन, त्रिकोणासन का अभ्यास करवाकर इनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इसके बाद बैठ कर किए जाने वाले दण्डासन, भद्रासन, वज्रासन, अद्र्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन एवं वक्रासन का अभ्यास कराया गया।
योगाचार्यों ने उदर के बल लेट कर किए जाने वाले मकरासन, भुजंगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेट कर किए जाने वाले सेतुबन्धासन, उत्तानपादासन, अद्र्र्धहलासन, पवनमुक्तासन एवं शवासन का अभ्यास भी कराया।
इसके पश्चात शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम माने जाने वाले कपालभाति, अनुलोेम-विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात मन को संतुलित रखकर आत्मविकास करने तथा विश्व में शांति, आंनन्द तथा स्वास्थ्य के प्रचार का संकल्प किया गया। शांति पाठ के साथ योगाभ्यास का समापन हुआ।
शहरवासियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए शहरवासियों में जबरदस्त उमंग एवं उत्साह नजर आया । पटेल मैदान में प्रातः 6 बजे से ही लोगाें की भीड़ आना शुरू हो गई थी। यह क्रम योग अभ्यास शुरू होने के पश्चात तक जारी रहा । योगाभ्यास आरम्भ होने के पश्चात आने वालों के लिए कारपेट पर जगह नहीं होने पर उन्होंने स्टेडियम की सीढ़ीयों पर ही योग किया।
हजारों लोगों ने पटेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में योग का अभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। अतिरिक्त व्यक्तियों ने आजाद पार्क में भी योगासन किया। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के बैठने एवं पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई ।
सभी वर्गों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भी इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई और बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जिले में कुल एक लाख 23 हजार 504 व्यक्तियों ने योग दिवस पर अपनी भागिदारी निभाई। पटेल स्टेडियम एवं आजाद पार्क में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 11 हजार 600, 14 ब्लॉक पर 22 हजार 600, 282 ग्राम पंचायतों पर 42 हजार 864, 152 शैक्षिणिक संस्थानों में 36 हजार 573 तथा 47 आंगनबाडी केन्द्रों पर 9 हजार 867 व्यक्तियों ने योग किया।
ब्यावर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास
योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ब्यावर के सुभाष उद्यान में उपखण्ड स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 3 हजार 150 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।
योग कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. सूरजीत कौर छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी जसमीत सिंह संधू, नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चांदावत, पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी, सीआई रमेन्द्र सिंह हाडा, उप सभापति सुनील मुंदड़ा एवं पार्षदगण, तहसीलदार दिनेश शर्मा एवं बडी संख्या में शहर के लोग उपस्थित होकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
आयुर्वेद विभाग की नोडल अधिकारी सुरजीत कौर छाबड़ा, डॉ. सौरभ भट्ट एवं पारस चौहान के निर्देशन में व्यवस्था की गई। चिकित्सालय स्टाफ की ओर से डॉ. नेहा सोनी, कमला कुमावत, सविता सेन, आयचुकी बिलुनियां, हुकमसिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, अनिता रावत, जगदीश, सुशील मित्तल एवं शारीरिक शिक्षक नरेश जटिया, ताराचंद एवं समस्त ब्यावर शहर के शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
योग प्रशिक्षक भारतेन्दु श्रीमाली, अमरचंद सांखला, तुलसाराम सीखी द्वारा उद्यान में उपस्थित विभिन्न विभागों के अफसरों, कार्मिकों एवं शहरवासियों को सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया और उनके बारे में जानकारी दी गई।
डॉ. छाबड़ा ने कहा कि योग दिमाग और शान्ति का प्रतीक है। डॉ. पारस चौहान ने योग के बारे में विस्तुत जानकारी दी एवं योग नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ भट्ट ने मंच का संचालन किया।