Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Internet closed again in 3 districts of Uttar Pradesh on CAA protests - Sabguru News
होम Breaking ‘सीएए’ पर उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में फिर बंद किया गया इंटरनेट

‘सीएए’ पर उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में फिर बंद किया गया इंटरनेट

0
‘सीएए’ पर उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में फिर बंद किया गया इंटरनेट
Internet closed again in 3 districts of Uttar Pradesh on 'CAA'
Internet closed again in 3 districts of Uttar Pradesh on 'CAA'
Internet closed again in 3 districts of Uttar Pradesh on ‘CAA protests’

उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन ने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे उपद्रव को लेकर आज एक बार फिर से 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन बवालियाें से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के चलते संवेदनशील जिलों आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में इंटरनेट बंद किया गया है।

सुरक्षा और अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। प्रशासन ने आगरा, मथुरा और फ़िरोज़ाबाद में आज से कल शाम तक के लिए इंटरनेट बंद किया है। संभव है कि प्रशासन राज्य के कुछ और ज़िलों में आज से कल तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दे। प्रशासन ने ये कदम पिछले दिनों नागरिक संशोधन कानून को लेकर अलीगढ़, हाथरस, मेरठ और फिरोजाबाद में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनज़र उठाया है।

पुलिस प्रशासन सतर्क, ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी

कानून व्यवस्था और सोशल मीडिया पर अफवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है। दरअसल जुमा की नमाज के बड़ी मात्रा में लोग इकट्ठा हो जाते हैं। जानकारी मिल रही है कि फिरोजाबाद में उपद्रव के दौरान हुई आगजनी ओर पथराव के बाद अब कई इलाकों पर ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के सभी पुलिस प्रशासन अधिकारियों को सड़कों पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

फिरोजाबाद में हिंसा फैलाने वालों खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें

जनपद फिरोजाबाद में नागरिकता का संशोधन कानून के विरोध में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की माने तो फिरोजाबाद में 57 ऐसी छतों को चुना गया है, जिनके ऊपर ईंट, मिट्टी और कई आपत्ति जनक सामग्री रखी है। छतों के मालिकों को भी नोटिस जारी किया गया है। फिरोजाबाद में अभी तक 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिनमें से करीब 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार