अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला कलकटर प्रकाश राजपुरोहित ने संम्भागीय आयुक्त को पत्र लिखकर रीट परीक्षा 2021 के दौरान रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अजमेर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने की सिफारिश की है।
पुरोहित के उक्त सिफारिश के बाद अब तय है कि रीट परीक्षा के दौरान अजमेर जिले में इंटरनेट सेवाएं सुनिश्चित तौर पर बंद रहेगी। अजमेर जिले में रीट परीक्षा मुख्यालय होने के साथ साथ 179 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजित होनी है। परीक्षा में सरकार के सीधे नियंत्रण के बाद सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता।
राज्य के गृह विभाग ने भी इंटरनेट बंद करने सम्बंधित निर्णय स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा है। प्रदेश में कोटा सहित अनेक स्थानों पर आने वाले कल नेटबंदी के समाचार है।
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील
अजमेर पुलिस प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की रीट परीक्षा 2021 के मद्देनजर अजमेर के आमजन, व्यापारी वर्ग एवं रीट अभ्यर्थियों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा है कि रविवार को जिले में 179 परीक्षा केंद्रों पर दो पारी में परीक्षाएं आयोजित होगी जिसमें करीब 90 हजार परीक्षार्थियों का आवागमन रहेगा। परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शहरवासी अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकलें, व्यापारी वर्ग खाने पीने की वस्तुओं को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें, परीक्षार्थी व उनके परिजन बसों एवं ट्रेनों की छतों पर यात्रा न करें।
उन्होंने परीक्षार्थियों से किसी भी दलाल या अंजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आने तथा उनसे सामाजिक दूरी भी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर भी समय पर पहुंचने तथा वांछित दस्तावेज साथ ही ले जाने का आह्वान किया ताकि परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने परीक्षार्थियों से पूर्ण मनोयोग के साथ परीक्षा में बैठ अच्छा फल प्राप्त करने की प्रेरणा दी। पुलिस ने नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए हैं।