नमस्कार दोस्तों हाल ही में कहीं आईडिया मोबाइल यूजर को इंटरनेट चलाने में परेशानी हो रही है और यह समस्या पिछले 7 दिनों से शुरू हुई है। कई यूजर परेशान है कि उनका अचानक से इंटरनेट बंद कैसे हो गया जबकि उनकी वॉइस कॉल चालू है। इसमें कई बार यह समझा गया कि टेलीकॉम प्रोवाइडर की किसी प्रकार की कोई गलती है लेकिन इस बार यहां पर किसी टेलीकॉम प्रोवाइडर की गलती नहीं है, बल्कि यहां पर आपने जो प्लान लिया था उसमें ही आपके समझने में गलती हुई है।
आइडिया ने पिछले महीने एक प्लान जारी किया था जोकि 379 का था जिसमें आपको 3 महीने के लिए तो अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिल रहे थे और 6 जीबी इंटरनेट डाटा मिल रहा था। लेकिन यूजर के समझने में गलती हुई और 6GB का इंटरनेट केवल सीमित समय के लिए था या यह कह सकते हैं कि यह केवल एक बार के लिए ही था।
कई लोगों का इसके चलते इंटरनेट खत्म हो गया और उसके बाद वह यह सोच रहे थे कि हमारे मोबाइल में किसी प्रकार की समस्या हुई है और यह इसलिए भी हुआ क्योंकि इससे पहले जो रिचार्ज आ रहे थे वह पूरे 3 महीने के लिए थे जिसमें आपको हर दिन 1GB का डाटा मिलता था। इसके चलते एक प्लान जारी किया था जो कि तीन महीने के लिए था।
अधिक जानकारी के लिए 198 पर कॉल करें।