Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IDEA का इंटरनेट मोबाइल में क्यों नहीं चल रहा ? - Sabguru News
होम Business IDEA का इंटरनेट मोबाइल में क्यों नहीं चल रहा ?

IDEA का इंटरनेट मोबाइल में क्यों नहीं चल रहा ?

0
IDEA का इंटरनेट मोबाइल में क्यों नहीं चल रहा ?
internet-not-working
internet-not-working
internet-not-working

नमस्कार दोस्तों हाल ही में कहीं आईडिया मोबाइल यूजर को इंटरनेट चलाने में परेशानी हो रही है और यह समस्या पिछले 7 दिनों से शुरू हुई है। कई यूजर परेशान है कि उनका अचानक से इंटरनेट बंद कैसे हो गया जबकि उनकी वॉइस कॉल चालू है। इसमें कई बार यह समझा गया कि टेलीकॉम प्रोवाइडर की किसी प्रकार की कोई गलती है लेकिन इस बार यहां पर किसी टेलीकॉम प्रोवाइडर की गलती नहीं है, बल्कि यहां पर आपने जो प्लान लिया था उसमें ही आपके समझने में गलती हुई है।

आइडिया ने पिछले महीने एक प्लान जारी किया था जोकि 379 का था जिसमें आपको 3 महीने के लिए तो अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिल रहे थे और 6 जीबी इंटरनेट डाटा मिल रहा था। लेकिन यूजर के समझने में गलती हुई और 6GB का इंटरनेट केवल सीमित समय के लिए था या यह कह सकते हैं कि यह केवल एक बार के लिए ही था।

कई लोगों का इसके चलते इंटरनेट खत्म हो गया और उसके बाद वह यह सोच रहे थे कि हमारे मोबाइल में किसी प्रकार की समस्या हुई है और यह इसलिए भी हुआ क्योंकि इससे पहले जो रिचार्ज आ रहे थे वह पूरे 3 महीने के लिए थे जिसमें आपको हर दिन 1GB का डाटा मिलता था। इसके चलते एक प्लान जारी किया था जो कि तीन महीने के लिए था।

अधिक जानकारी के लिए 198 पर कॉल करें। 

इंग्लिश में पढ़े