Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खेरवाड़ा काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं निलंबित - Sabguru News
होम Headlines खेरवाड़ा काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

खेरवाड़ा काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

0
खेरवाड़ा काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
Internet services suspended from tribal candidates performing in Kherwara Kakri Dungri
Internet services suspended from tribal candidates performing in Kherwara Kakri Dungri
Internet services suspended from tribal candidates performing in Kherwara Kakri Dungri

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के संभागीय आयुक्त विकास एस भाले ने डूंगरपुर जिले के काकरीडूंगरी में जनजाति अभ्यर्थियों द्वारा राजमार्ग जाम करने से उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए खेरवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं को आज शुक्रवार से बंद कर दिया।

भाले ने उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) चेतन देवड़ा द्वारा प्रेषित पत्र पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में लोकशांति कायम रखने एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने की दृष्टि से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे से आगामी 24 घंटों के लिए उपखण्ड क्षेत्र खेरवाड़ा में इंटरनेट सेवा (लीज लाईन छोड़कर) इंटरनेट सेवाएं निलंबित की हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में शिक्षक भर्ती में अनारक्षित 1167 पदों को जनजाति से भरने की मांग को लेकर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन ने आज उग्र रूप ले लिया और प्रदर्शकारियों ने होटलों, पैट्रोल पम्पों में तोड़फोड़ की जबकि कई वाहनों को आग लगा दी।

पुलिस ने उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़े तथा रबड़ की गोलियां चलाईं। कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। सिसोद से मोतलीमोड़ के बीच करीब पांच किलोमीटर क्षेत्र में प्रदर्शनकारी अब भी जमे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत का रास्ता निकालने का आग्रह किया है। प्रदर्शनकारी शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर वे कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर पिछले 18 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।