जालौर। राजस्थान के जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में एक स्कूल के हैड मास्टर द्वारा उसकी मटकी से पानी पीने को लेकर मारपीट के बाद मासूम बच्चे की मौत के मामले में आज एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। तनाव बढने के बाद क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बच्चे के शव के गांव पहुंचने पर भीम आर्मी के लोगों सहित ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बच्चे के परिजनों ने पचास लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग करने लगे और मांगे पूरी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही गई।
मृतक के परिजनों एवं प्रशासन के साथ सुलह के लिए बात चल रही थी कि इसी दौरान वहां माहौल गर्मा गया और कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस पर स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान कई लोगों के चोंटे आई और कई लोगों ने अपनी मोटरसाइकिले झाड़ियों फेंककर भागना पड़ा।
बाद में मृतक के परिजनों के साथ सहमति बन जाने पर वे बच्चे का अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए। उल्लेखनीय है कि गत 20 जुलाई को सुराणा गांव एक निजी स्कूल के हैड मास्टर छैल सिंह ने नौ साल के छात्र इंद्र के साथ उसकी मटकी से पानी पी लेने को लेकर मारपीट की जिससे बच्चे की हालत खराब हो गई और उसे इलाज के लिए अहमदाबाद भी ले जाया गया लेकिन उसकी शनिवार को मौत हो गई।