Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Interpol chief Hongwie charged with taking bribe, resigns from post - इंटरपोल प्रमुख होंगवेई पर रिश्वत लेने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा - Sabguru News
होम World Other World News इंटरपोल प्रमुख होंगवेई पर रिश्वत लेने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा

इंटरपोल प्रमुख होंगवेई पर रिश्वत लेने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा

0
इंटरपोल प्रमुख होंगवेई पर रिश्वत लेने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा
Interpol chief Hongwie charged with taking bribe, resigns from post
 Interpol chief Hongwie charged with taking bribe, resigns from post
Interpol chief Hongwie charged with taking bribe, resigns from post

बीजिंग/पेरिस । चीन ने कहा है कि इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई पर रिश्वत लेने का आरोप है जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। इसबीच श्री होंगवेई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

होंगवेई फिलहाल चीन की हिरासत में हैं और उनसे रिश्वत लेने के मामले में पूछताछ की जा रही है। होंगवेई पिछले महीने तब लापता हो गए थे जब वह फ्रांस के लियोन स्थित इंटरपोल मुख्यालय से चीन रवाना हुए थे। तब उनकी पत्नी ने बताया था कि श्री होंगवेई ने चाक़ू वाली इमोजी भेजकर ख़तरे में होने का संदेश भेजा था।

बीबीसी न्यूज के मुताबिक चीन के जन सुरक्षा मंत्रालय ने अपनी एक घोषणा में कहा है कि मेंग होंगवेई के ख़िलाफ़ जांच सही दिशा में बढ़ रही है और इससे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

इसबीच इस मामले में इंटरपोल ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें श्री होंगवेई का इस्तीफ़ा मिला है जिसे फ़ौरन स्वीकार कर लिया गया है। होंगवेई की पत्नी को फ्रांस में अधिकारियों ने सुरक्षा मुहैया कराई है और श्री होंगवेई के ख़िलाफ़ जांच भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इंटरपोल का प्रमुख बनने से पहले श्री होंगवेई चीन में जन सुरक्षा विभाग के उप मंत्री रह चुके हैं।