होटल-ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों से चुराते थे सोना, चांदी व नकदी
नसीराबाद। सदर थाना पुलिस नसीराबाद ने होटल और ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों से सोने-चांदी एवं नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है और वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई 23 किलो चांदी एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि गत 27 अप्रैल 2023 को ओमप्रकाश पुत्र सुखराम सोनी ने पुलिस थाना नसीराबाद सदर में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की जोधपुर में न्यू सुकीर्ति ज्वेलर्स के नाम से वह सोना चांदी के जेवरात बनाने व बेचने का कार्य करता है।
व्यापार के लिए कोटा से संदीप अग्रवाल एवं बूंदी से आकाश द्वारा प्योर फाइन चांदी की डिमांड आने पर उसने अपनी दुकान के स्टाफ अमर सिंह के साथ डिलीवरी नोट नंबर 006/23-24 दिनांक 25 अप्रेल को कुल 23 किलो 612 ग्राम फाइन चांदी कोटा एवं बूंदी के उपरोक्त व्यापारियों को दिखाने एवं आपस में सही भाव सेट नहीं होने से अमर सिंह उपरोक्त चांदी अपने बैग में डाल कर पुनः स्लीपर कोच बस से जोधपुर लेकर आ रहा था।
26 अप्रैल की रात्रि करीब 2 बजे बस न्यू घूमर रेस्टोरेंट सरवाड़ केकड़ी बायपास मेन रोड पर रुकी तब अमर सिंह चांदी के बैग को अपनी सीट पर रखकर बाथरूम करने के लिए बस से नीचे उतरा। अमर सिंह बाथरूम करके फिर से बस में चढ़ा तो उक्त सीट पर से चांदी का बैग गायब था जिसकी इधर-उधर तलाश करने पर भी वह नहीं मिला।
रात्रि में ही अमर सिंह ने फोन के जरिए ओम प्रकाश को सूचना दी तथा सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। सदर थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अजमेर जिले में हो रही चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा एवं नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में नसीराबाद सदर थाना पुलिस थानाधिकारी महावीर मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और चोरी हुई चांदी की तलाश प्रारंभ की गई।
वारदात के खुलासे हेतु गठित टीमों द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी तथा स्लीपर बस के आने वाले रूट पर करीबन 150 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया तो जानकारी में आया कि एक सफेद कलर की बिना नंबरी वेन्यू कार स्लीपर बस का लगातार पीछा करती है। स्लीपर बस जैसे ही घटनास्थल न्यू घूमर होटल भटियानी चौराहे पर आकर रूकती है तब तो बिना नंबरी कार भी होटल के पास हाईवे किनारे रुक जाती है तथा स्लीपर बस में पहले से सवार दो व्यक्ति बस में से 23 किलोग्राम चांदी से भरा बैग निकाल लेते हैं।
वे पास में ही हाईवे किनारे खड़ी उक्त बिना नंबरी वैल्यू कार में सवार होकर तेजी से कोटा चौराहे की तरफ निकल कर कोटा चौराहे से दिलवाड़ा गांव की तरफ जाकर दिलवाड़ा पुलिया के नीचे से यू-टर्न लेकर बांदनवाड़ा की तरफ निकल जाते हैं।
गठित टीमों द्वारा लगभग 400 किलोमीटर (नसीराबाद से बांदनवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, निंबाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम) तक उक्त बिना नंबरी कार का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीछा किया और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली संदिग्ध कार एवं व्यक्तियों के हुलिए के आधार पर मध्यप्रदेश के रतलाम व धार में तलाश की जाकर आसूचना संकलन की गई।
जानकारी में आया कि तहसील मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के आसपास के गांव के व्यक्ति इस प्रकार की वारदातें करते हैं जिस पर टीम लगातार 10 दिन तक सूचना संकलित कर मुखबिर एवं तकनीकी सहायता से तहसील मनावर जिला धार एमपी निवासी चार संदिग्ध व्यक्तियों को सूरत गुजरात से दस्तयाब किया जाकर गहनता से पूछताछ की।
आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया जिस पर गत 14 मई को चारों मुलजिम को गिरफ्तार किया और रिमांड प्राप्त किया गया। मुल्जिमों की निशानदेही से ग्राम उखल्दा पुलिस थाना मनावर जिला धार मध्य प्रदेश से चोरी हुई 23 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। आरोपियों से अन्य मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें असलम खान पुत्र अली खान सैफ अली खान पुत्र गुलजार चांद पुत्र इसराइल और सोहन उर्फ शेरू पुत्र पप्पू सिंह सभी मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के निवासी है।
आरोपियों ने पूछताछ में गत 21 मार्च 2023 को सुबह के समय हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से 6 किलोग्राम चांदी एवं नगदी तथा गत 26 अप्रैल 2023 को रात्रि के समय हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से 5 तोला सोने के आभूषण चुराना भी स्वीकार किया है।
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में गठित की गई टीम में नसीराबाद सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, उपनिरीक्षक गिरिराज, हेड कांस्टेबल श्रीराम, जतन चौधरी, कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल सुरेश, कॉन्स्टेबल विश्वास, कॉन्स्टेबल कालूराम, साइबर सेल अजमेर सउनि रणवीर सिंह, साइबर सेल अजमेर कॉन्स्टेबल अजीत सिंह, कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल आजाद शामिल थे।