Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Introducing four Nokia smartphones - पेश हैं चार नोकिया स्मार्टफोन: संपूर्ण श्रृंखला में अद्भुत अनुभव और इमेजिंग में असली इनोवेशन - Sabguru News
होम Business पेश हैं चार नोकिया स्मार्टफोन: संपूर्ण श्रृंखला में अद्भुत अनुभव और इमेजिंग में असली इनोवेशन

पेश हैं चार नोकिया स्मार्टफोन: संपूर्ण श्रृंखला में अद्भुत अनुभव और इमेजिंग में असली इनोवेशन

0
पेश हैं चार नोकिया स्मार्टफोन: संपूर्ण श्रृंखला में अद्भुत अनुभव और इमेजिंग में असली इनोवेशन
Introducing four Nokia smartphones
Introducing four Nokia smartphones
Introducing four Nokia smartphones

 होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज चार नए एन्ड्रॉयड स्मार्टफोंस की घोषणा की, जिनमें अद्वितीय पाँच कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, नोकिया 9 प्योरव्यू शामिल है। गुणवत्तायुक्त टेक्नॉलॉजी सभी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से, नए नोकिया फोन उतने ही विविध हैं, जितनी विविध सेवाएं ये ग्राहकों को देते हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू से लेकर कंपनी के सबसे किफायती इंटरनेट इनेबल्ड फीचर फोन, नोकिया 210 तक ग्राहकों को अब अपनी हर विशेष जरूरत के लिए एक नोकिया फोन मिलेगा।

 
प्रशंसकों के लिए इमेजिंग का इनोवेशन
नोकिया 9 प्योरव्यू में दुनिया में पहली बार ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ पाँच कैमरों की व्यवस्था दी गई है, जो अगले युग की कंप्यूटेशनल इमेजिंग टेक्नॉलॉजी को उन्नत फोटोग्राफी प्रेमियों के हाथों में रख देती है। नोकिया 9 प्योरव्यू द्वारा ली गई हर पिक्चर एचडीआर में होती है, पांच कैमरे एक साथ इमेज को कैप्चर करते हैं और शानदार डाइनामिक रेंज एवं डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ 12 मेगापिक्सल के फोटो में इन्हें एक साथ फ्यूज़ करते हैं।
फोटोग्राफीप्रेमियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नोकिया 9 प्योरव्यू में अनकंप्रेस्ड रॉ ‘‘डीएनजी’’ फॉर्मेट में इमेज कैप्चर करने और इसे सीधे फोन पर एडिट करने की सामर्थ्य है, जो एडोब लाईटरूम के साथ हमारी साझेदारी द्वारा संभव हुआ है। ऐसा कहा गया है कि फोटोग्राफी की 50 प्रतिशत कला पोस्ट-प्रोडक्शन में होती है और नोकिया 9 प्योरव्यू के साथ आप को चमकने का हर अवसर मिलता है।
हेड्स अप: समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन के साथ अपने फोन के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में परिवर्तन लाएं
वॉईस लोगों द्वारा अपने स्मार्टफोन से इंटरैक्ट करने का तरीका परिवर्तित कर रही है। सभी को क्वालिटी टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के समर्पण के साथ नोकिया स्मार्टफोन ब्रांड न्यू नोकिया 4.2 एवं नोकिया 3.2 से शुरुआत करके एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन द्वारा गूगल असिस्टैंट एक्सेस करने का सबसे तेज तरीका प्रदान करता है।
गूगल असिस्टैंट बटन आपका अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का तरीका बदल देगा। डायरेक्शंस पाने, कॉल करने, संगीत सुनने और अपने प्रश्नों के उत्तर पहले से ज्यादा तेजी से पाने के लिए आप केवल एक बार प्रेस करके गूगल असिस्टैंट की इंस्टैंट एक्सेस पा सकते हैं। दो बार प्रेस करने पर आपको असिस्टैंट द्वारा समझदार सुझावों और पर्सनलाईज़्ड जानकारी, जैसे परिवहन की जानकारी, आपकी मीटिंग आदि की जानकारी देने के लिए आपके कैलेंडर का पूरा विज़्युअल ओवरव्यू आपको मिल जाएगा।
बटन को लंबा प्रेस करने पर आप वॉकी-टॉकी मोड एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके द्वारा गूगल असिस्टैंट आपको लंबे वाक्यों में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगा, इसके लिए आपको बटन तब तक दबाकर रखना होगा, जब तक आपका पूरा वाक्य समाप्त न हो जाए।
नोकिया स्मार्टफोन का अनुभव, यह बेहतर होता जाएगा
एन्ड्रॉयड वन, के ग्लोबल पोर्टफोलियो की प्रतिबद्धता तीन सालों तक मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स एवं दो सालों तक ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स की गारंटी देती है। नोकिया स्मार्टफोंस की विस्तृत श्रृंखला एन्ड्रॉयड का लेटेस्ट अनुभव प्रदान करती है, जो समय के साथ बेहतर होता जाता है। हर फोन लेटेस्ट एआई पॉवर्ड इनोवेशंस से लेकर गूगल प्ले प्रोटेक्ट के साथ बिल्टइन सुरक्षा के लिए अपडेटेड रहता है।
प्योर एंड्रॉयड इंस्टॉलेशन के साथ, नोकिया स्मार्टफोन में कोई भी अनावश्यक यूआई परिवर्तन या फिर कोई हिडन प्रोसेस नहीं है, जो बैटरी लाईफ को कम करे या फिर फोन को स्लो करे, इसलिए आप अपने फोन को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। नए फोन में से प्रत्येक में प्रि-इंस्टॉल्ड ऐप्स सीमित संख्या में हैं, जिससे स्टोरेज का स्पेस ज्यादा मिलता है तथा इनके लेटेस्ट इनोवेशन आपको हर रोज सबसे आगे रहने में मदद करते हैं।
एन्ड्रॉयड इंटरप्राईज़ रिकमेंडेड
नोकिया स्मार्टफोंस नोकिया 9 प्योरव्यू से लेकर नोकिया 3.2 ख्पअ, तक एन्ड्रॉयड द्वारा अनुशंसित हैंडसेट्स का सर्वाधिक विस्तृत पोर्टफोलियो प्रदान करते हैं। एंड्रॉयड इंटरप्राईज़ रिकमेंडेड प्रोग्राम इंटरप्राईज़ ग्राहकों को यह आत्मविश्वास प्रदान करता है, कि प्रोग्राम द्वारा एन्डॉर्स किए गए सभी स्मार्टफोन बिज़नेस के स्तरों को पूरा करने के लिए गूगल से प्रमाणित किए गए हों, तथा इनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डिप्लॉयमेंट, सिक्योरिटी अपडेट्स और यूज़र अनुभव के लिए उन्नत विशेषताएं हों।
फ्लोरियन सीशे, चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, एचएमडी ग्लोबल ने कहा:
‘‘हमें अपने पूरे पोर्टफोलियो के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एन्ड्रॉयड के लिए हमारे अद्वितीय दृष्टिकोण द्वारा हम शुद्ध, सुरक्षित और सदैव अप-टू-डेट यूज़र अनुभव प्रदान करते हैं। हमने यह प्रतिबद्धता पूरी करते हुए स्मार्टफोन के स्वामित्व के परिदृश्य में बदलाव लाया है, और उन्हें ऐसा अनुभव प्रदान किया है, जो समय के साथ बेहतर होता जाए। आज इन नए फोंस के साथ हम आगे कदम बढ़ा रहे हैं और अपने पूरे पोर्टफोलियो में गूगल के लेटेस्ट अनुभव उपलब्ध करा रहे हैं।’’
जुहो सरविकास, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, एचएमडी ग्लोबल ने कहा:
आज हम इनोवेशन की अपनी विरासत का उपयोग कर एक साहसी कदम उठा रहे हैं और नोकिया 9 प्योरव्यू के साथ इमेजिंग के एक इनोवेटिव दृष्टिकोण की शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन हमारा मानना है कि बेहतरीन अनुभव हर किसी को उपलब्ध होने चाहिए। इसलिए हम खूबसूरत डिज़ाईन, समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन के साथ गूगल की सर्वश्रेष्ठ खूबियों तथा शानदार इमेजिंग और डिस्प्ले टेक्नॉलॉजी जैसे अत्याधुनिक अनुभव किफायती मूल्य में प्रदान कर रहे हैं।
यह सब बेहतरीन क्राफ्ट्समैनशिप और ड्यूरेबिलिटी के साथ उपलब्ध है, जिसकी अपेक्षा आप नोकिया स्मार्टफोन से करते हैं। प्योर, सिक्योर एवं अप-टू-डेट अनुभव प्रदान करने के हमारे वायदे के साथ हम सुनिश्चित करते हैं कि आपका फोन समय के साथ बेहतर होता जाए।’’
पक्का रंताला, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एचएमडी ग्लोबल ने कहा:
‘‘हमारे अद्वितीय ब्रांड प्रॉमिज़ के साथ हम लोगों द्वारा उनके स्मार्टफोन से की जाने वाली अपेक्षाओं को बढ़ा रहे हैं। नोकिया फोन से उनकी अपेक्षित विश्वसनीयता और ड्यूरेबिलिटी प्रदान करते हुए हम उनके नोकिया स्मार्टफोन पर सर्वश्रेष्ठ एन्ड्रॉयड अनुभव भी प्रदान कर रहे हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम में दो सालों तक अपडेट्स और 3 सालों के मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स की गारंटी के साथ नोकिया फोन पूरी जिंदगी नए बने रहेंगे और ऐसा अनुभव प्रदान करेंगे, जो लगातार बेहतर होता जाएगा।’’
नोकिया 9 प्योरव्यू
नोकिया 9 प्योरव्यू में ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ यह दुनिया का पहला फाईव कैमरा सिस्टम है। नोकिया 9 प्योरव्यू में दो कलर सेंसर और तीन मोनोक्रोमेटिक सेंसर हैं, जो डिटेल में काफी शार्पनेस देते हैं। पांच कैमरा मिलकर सिंगल कलर सेंसरख्अ, के मुकाबले दस गुना ज्यादा प्रकाश कैप्चर करते हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू द्वारा ली गई हर इमेज एचडीआर में होती है, जिसमें डाइनामिक रेंज में 12.4 स्ऑप और 12 मेगापिक्सल डेप्थ मैप का पूरा दृश्य होता है। हर 12 मेगापिक्सल जेपीजी इमेज तेज धूप एवं अंधेरे में एक साथ विस्तृत टेक्सचर के साथ शानदार डिटेल से युक्त होती है। डेप्थ मैप द्वारा खूबसूरत बोके निर्मित होता है और आप शॉट लेने के बाद गूगल फोटो में फोकस एडजस्ट कर सकते हैं।
क्वालकोम स्नैपड्रैगन मोबाईल प्लेटफॉर्म के हीटरोजिनस कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर को सर्वाधिक करते हुए और समर्पित इमेजिंग को-प्रोसेसर के साथ नोकिया 9 प्योरव्यू आपको स्मार्टफोन फोटोग्राफी के भविष्य की झलक प्रदान करता है, जिसमें आपको अपडेटेड प्रो कैमरा यूआई के साथ अपनी इमेजेस का अतुलनीय कंट्रोल मिलेगा। नोकिया 9 प्योरव्यू से आप इमेजेस अन्कंप्रेस्ड रॉ ‘डीएनजी’ फॉर्मेट में कैप्चर कर सकते हैं और एडोब फोटोशॉप लाईटरूम के साथ साझेदारी के कारण डिवाईस पर ही इन इमेज को एडिट कर सकते हैं।
नोकिया 9 प्योरव्यू उन्नत क्वालकोम स्नैपड्रैगन चिपसेट टेक्नॉलॉजी, 2के पोलेड ‘प्योर डिस्प्ले’ स्क्रीन, इंटीग्रेटेड क्वी वायरलेस चार्जिंग एवं अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ खूबसूरत फिनिश में फ्लैगशिप अनुभव प्रदान करता है। खूबसूरत फिनिश के लिए कैमरा में कोई ब्लंप नहीं, जिससे आपको नोकिया स्मार्टफोन से अपेक्षित मननशील डिज़ाईन प्रदर्शित होता है। नोकिया 9 प्योरव्यू में आगे व पीछे, दोनों ओर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा होने के कारण इसके गिरने पर टूटने का खतरा नहीं।
नोकिया 4.2
नोकिया 4.2 को किफायती मूल्य में स्मार्टफोन के लेटेस्ट इनोवेशन पेश करने के लिए डिज़ाईन  किया गया है। यह श्रेष्ठ, स्कल्पटेड ग्लास डिज़ाईन एवं ऑल स्क्रीन डिस्प्ले बाहर से खूबसूरती प्रदान करता है। इसमें ड्युअल रियर कैमरा, एआई इनोवेशन एवं लेटेस्ट जनरेशन का क्वालकोम स्नैपड्रैगन चिपसेट है। यह एन्ड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। गूगल असिस्टैंट बटन के साथ नोकिया 4.2 आपका अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का तरीका बदल देगा। मदद पाने के लिए आप केवल एक बार प्रेस करके गूगल असिस्टैंट की इंस्टैंट एक्सेस पा सकते हैं।
दो बार प्रेस करने पर आपको असिस्टैंट द्वारा समझदार सुझावों और पर्सनलाईज़्ड जानकारी के साथ आपको अपने दिन का विज़्युअल स्नैपशॉट मिल जाएगा। बटन को लंबा प्रेस करने पर आप वॉकी-टॉकी मोड एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके द्वारा गूगल असिस्टैंट आपको लंबे वाक्यों में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देगा, इसके लिए आपको बटन तब तक दबाकर रखना होगा, जब तक आपका पूरा वाक्य समाप्त न हो जाए।
‘सेल्फी नॉच’ के साथ नोकिया 4.2 का कॉम्पैक्ट आकार एवं एज़-टू-एज़ डिस्प्ले ऐसा स्मार्टफोन प्रदान करता है, जो केवल 8.4 मिमी. मोटा है और एक हाथ से उपयोग के लिए बहुत स्लिम है। 4.2 में फ्लैगशिप इमेजिंग विशेषताएं, जैसे मल्टी-कैमरा इमेजिंग नए किफायती मूल्य में दी गई हैं। इसका ड्युअल डेप्थ सेंसिंग रियर कैमरा आपकी यादों को खूबसूरती से संजो सकता है।
नोकिया 3.2
नोकिया 3.2 में सबसे बड़े एचडी$ डिस्प्ले के साथ सिग्नेचर दो दिन की बैटरी लाईफ है¹। यह एन्ड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। नोकिया 3.2 में आकर्षक 6.26’’ एचडी$ डिस्प्ले है, इसलिए आप इस पर अपनी पसंदीदा मूवी, टीवी शो और स्ट्रीम्स भी देख सकते हैं। नोकिया 3.2 में अनेक प्रीमियम स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली बैटरी दी गई है और इसमें प्रभावशाली हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर का संगम है।
यह स्मार्टफोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 429 प्लेटफॉर्म पर चलता है, इसलिए नोकिया 3.2 पर मुश्किल काम भी आसानी से किए जा सकते हैं। नोकिया 3.2 गूगल असिस्टैंट बटन के साथ भी आता है, जो आपका अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने का तरीका बदल देगा। आप एक बार प्रेस करके गूगल असिस्टैंट को तत्काल एक्सेस कर सकते हैं, दो बार टैप करके अपने दिन का विज़्युअल ओवरव्यू पा सकते हैं और वॉकी-टॉकी मोड के लिए लंबा प्रेस कर सकते हैं।
नोकिया 1 प्लस
नोकिया 1 प्लस के साथ अपना एंट्री स्मार्टफोन अनुभव अपग्रेड करें। यह एंड्रॉयड (गो एडिशन) स्मार्टफोन परिवार की सबसे नई प्रस्तुति है। यह पहले एंड्रॉयड 9 (गो एडिशन) स्मार्टफोंस में से एक है। नोकिया 1 प्लस बड़ी स्क्रीन के साथ नोकिया के उच्च क्वालिटी के डिज़ाईन में सॉलिड इमेजिंग पेश करता है। यह बहुत किफायती मूल्य में उपलब्ध है। आप लेटेस्ट एंड्रॉयड (गो एडिशन) की खूबियों जैसे गूगल असिस्टैंट गो के साथ अपने सभी पसंदीदा ऐप्स और गेम्स का आनंद ले सकते हैं।
नोकिया 1 प्लस वैल्यू सेगमेंट में प्रगतिशील और अत्याधुनिक डिज़ाईन पेश करता है। 3डी टूलिंग के साथ इनोवेटिव सामग्री का उपयोग करते हुए, इसके बैक में खूबसूरत टैक्सचर का नैनो-पैटर्न दिया गया है, जिससे लेकर डिस्प्ले तक नोकिया 1 प्लस प्रदर्शित किया गया है। नोकिया 1 प्लस के ऑटो फोकस रियर कैमरा के साथ आप अपने फोटो में बेहतरीन विस्तार जोड़ सकते हैं। इसके नए फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी लें और ‘ब्यूटीफाई फीचर’ से उसकी खूबसूरती बढ़ाएं।
नोकिया 210
नोकिया 210 हमारे बाजार में अग्रणी फीचर फोन में नई प्रस्तुति है। इसमें आप ओपेरा मिनी ब्राउज़र द्वारा वेब एक्सेस कर सकते हैं और बैटरी की चिंता किए बगैर घंटों तक स्नेक खेल सकते हैं। नोकिया 210 नोकिया फोन की श्रृंखला में सबसे किफायती इंटरनेट डिवाईस है और यह ड्यूरेबल एवं अंदर तक रंगे पॉलीकार्बोनेट शेल में आता है, जो हर रोज लगने वाले स्क्रैच को छिपाता है।
आप ओपेरा मिनी ब्राउज़र द्वारा वेब सर्फ कर सकते हैं और बैटरी की चिंता किए बगैर फेसबुक पर अपने दोस्तों व परिवार से कनेक्ट हो सकते हैं। फैंस अपने पसंदीदा ऐप्स, रिंगटोंस एवं वॉलपेपर सीधे मोबाईल स्टोर से डाउनलोड कर नोकिया 210 को अपना व्यक्तिगत रूप दे सकते हैं।
अन्य संबंधित उत्पाद
एक्सेसरीज़ के पोर्टफोलियो में दो वायरलेस चार्जिंग समाधान – नोकिया वायरलेस चार्जर और नोकिया पोर्टेबल वायरलेस चार्जर हैं। दोनों डिवाईस यूनिवर्सल क्वी चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट करती हैं, ताकि वो कॉम्पैटिबल वायरलेस चार्जिंग डिवाईसेस, जैसे नोकिया 9 प्योरव्यू और नोकिया 8 सिरोको आदि के साथ काम कर सकें। 
नोकिया वायरलेस चार्जर 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसलिए यह घर या ऑफिस में तीव्र टॉप अप के लिए बेहतरीन है। नोकिया पोर्टेबल वायरलेस चार्जर एक पॉवरबैंक है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए आप यदि केबल ले जाना भूल भी जाएं, तब भी अपनी वायरलेस डिवाईसेस ऑन-द-गो रहते हुए चार्ज कर सकते हैं। नोकिया पोर्टेबल वायरलेस चार्जर यूनिवर्सल यूएसबी आउटपुट को सपोर्ट करता है, इसलिए नॉन-वायरलेस डिवाईसेस को यूएसबी केबल द्वारा चार्ज किया जा सकता है।
उपलब्धता,
नोकिया 9 प्योरव्यू शिप होना प्रारंभ हो गया है और 699 अमेरिकी डॉलर के वैश्विक औसत रिटेल मूल्य में मिलेगा।
नोकिया 4.2 अप्रैल के शुरु में मिलना प्रारंभ होगा। इसका वैश्विक औसत रिटेल मूल्य 2/16 वैरिएंट के लिए 169 अमेरिकी डॉलर और 3/32 के लिए 199 अमेरिकी डॉलर होगा। 
नोकिया 3.2 मई की शुरुआत में 2/16 वैरिएंट के लिए 139 अमेरिकी डॉलर और 3/32 वैरिएंट के लिए 169 अमेरिकी डॉलर के वैश्विक औसत रिटेल मूल्य में मिलना प्रारंभ होगा।
नोकिया 1 प्लस मार्च के मध्य से 99 अमेरिकी डॉलर के वैश्विक औसत रिटेल मूल्य में मिलना शुरू होगा।
नोकिया 210 मार्च से मिलेगा और इसका वैश्विक औसत रिटेल मूल्य 35 अमेरिकी डॉलर होगा।