जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने अजमेर, भीलवाड़ा एवं कोटा जिलों में बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने काे मामले संज्ञान में आने पर विशेष दल गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अजमेर, भीलवाड़ा एवं कोटा जिलों के कुछ इलाकों में बालिकाओं को हारमोन्स के इंजेक्शन लगाकर तथा उनकी जन्म तिथि में फेरबदल करके उन्हें देह व्यापार में धकेलने के मामले सामने आए हैं। सिंह ने इसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल गहन जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाने के हैडकांस्टुबल अशोक सोनी को निलम्बित कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।