Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Investment of Rs 9,300 crore in IDBI Bank - Sabguru News
होम Delhi कैबिनेट ने दी आईडीबीआई बैंक में पूंजी डालने को मंजूरी, होगा 9,300 करोड़ रुपये का निवेश

कैबिनेट ने दी आईडीबीआई बैंक में पूंजी डालने को मंजूरी, होगा 9,300 करोड़ रुपये का निवेश

0
कैबिनेट ने दी आईडीबीआई बैंक में पूंजी डालने को मंजूरी, होगा 9,300 करोड़ रुपये का निवेश
These big decisions were taken in Modi cabinet meeting
Cabinet approves investment in IDBI Bank, will invest Rs 9,300 crore
Cabinet approves investment in IDBI Bank, will invest Rs 9,300 crore

नयी दिल्ली सरकार ने आईडीबीआई बैंक के पुनर्पूंजीकरण के लिए 9,300 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार को यहाँ हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुये सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवददाताओं से कहा कि इस बैंक में एलआईसी की 51 प्रतिशत और सरकार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों शेयरधारक इसमें 9,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे। इसमें एलआईसी 4,700 करोड़ रुपये से अधिक का और सरकार 4,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 3,800 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है और एलआईसी के 250 करोड़ रुपये प्रीमियम के पॉलिसियाँ बेची है। बैंक के अगले वित्त वर्ष में दो हजार करोड़ रुपये के प्रीमियम की पॉलिसियाँ बेचने का लक्ष्य है। इसके साथ ही बैंक आवास ऋण सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी कारोबार को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

एलआईसी ने आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके इस बैंक में नियंत्रक 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का पिछले साल अधिग्रहण किया था। अभी इस बैंक में सरकार और एलआईसी की हिस्सेदारी है।