Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर - Sabguru News
होम Business कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

0
कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stock market goes up in anticipation of economic pacaInvestors will keep an eye on quarterly results of companieskage
Investors will keep an eye on quarterly results of companies
Stock market goes up in anticipation of economic pacaInvestors will keep an eye on quarterly results of companieskage

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी।

बीते सप्ताह प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम आने हैं। मंगलवार को एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलिवर के परिणाम आने हैं। बुधवार को बजाज ऑटो और एलएंडटी तथा शुक्रवार को एशियन पेंट्स और आईटीसी के वित्तीय परिणामों की घोषणा होनी है। इन सबका असर बाजार पर देखा जायेगा। विदेशी बाजारों में हो रही हलचल और देश में कोविड-19 की स्थिति भी बाजार की चाल को प्रभावित करेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 425.81 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की चढ़कर 37,020.14 अंक पर पहुँच गया। मंगलवार को छोड़कर शेष चारों कारोबारी दिन इसमें तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.65 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में शुक्रवार को 10,901.70 अंक पर बंद हुआ।

मझौली कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे जबकि छोटी कंपनियों में साप्ताहिक गिरावट देखी गई। बीएसई का मिडकैप एक प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में 13,530.75 अंक पर रहा। स्मॉलकैप में सप्ताह के पहले चारों दिन गिरावट रही जबकि शुक्रवार को तेजी लौट आई। इन पाँच दिनों में स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत टूटकर 12,782.53 अंक पर बंद हुआ।