अजमेर। वस्त्र प्रौद्योगिकी डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सीबी नवल ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा त्रिवर्षीय हाथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्यागिकी डिप्लोमा कोर्स के लिए भारतीय हाथकरघा एवं तकनीकी संस्थान, चौखा जोधपुर में वर्ष 2018-19 के दौरान प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। डिप्लोमा कोर्स में राजस्थान राज्य के लिए 16 सीटें आरक्षित है। इन पर माध्यमिक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जाएगा।
डिप्लोमा कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सैकण्डरी या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अंग्रेजी विषय आवश्यक है। परीक्षा में विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत प्राप्तांक होने चाहिए। प्रार्थी की एक जुलाई 2018 को न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। निर्धारित योग्यता एवं पात्रता रखने वाले युवा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण का प्रावधान है। बुनकर समुदाय के लिए 20 प्रतिशत सीटे निर्धारित की गई है। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मय शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों सहित 11 जून तक जिला उद्योग केन्द्र न्यू पावर हाउस रोड, मिनी उद्योग भवन, जोधपुर में भेजा जा सकता है।
चयनित समस्त वर्गों के अभ्यर्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाएगी। सफलता पूर्वक त्रिवर्षीय डिप्लोमा पूर्ण करने पर अभ्यर्थी को वस्त्र इंजिनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा। साथ ही वस्त्र निर्माण इकाईयों एवं फैक्टि्रयों में रोजगार के अवसर मिलते है। प्रार्थी स्वयं की कपड़ा फैक्ट्री भी आरम्भ कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र अजमेर से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ-साथ आवेदन पत्र उद्योग विभाग की वैबसाइट पर प्रोग्राम एण्ड स्कीम्स के स्टेट गर्वेमेंट लेवल पेज पर ट्रेनिंग एण्ड स्किल डवलपमेंट सेक्शन में क्रम संख्या 23 पर हैण्डलूम टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग से भी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित प्रमाण पत्र, आयु, जाति प्रमाण पत्र की एक-एक प्रति एवं फोटो भेजनी होगी।