मुंबई । अग्रणी डिजिटल इनवॉइस डिस्कालउंटिंग मार्केटप्लेेस इनवॉइसमार्ट ने मध्य और लघु उद्यमों (एमएसएमई) को बिल डिस्का उंटिंग देने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से समझौता किया है। यूनियन बैंक के हालिया संकलन के बाद ट्रेड्स प्ले2टफॉर्म पर फाइनेंसर्स की कुल संख्याि 14 हो गई है।
इस अवसर पर ए.ट्रेड्स लिमिटेड के सीईओ और एमडी कल्याण बसु ने कहा‘‘इनवॉइसमार्ट को अपने प्लेवटफॉर्म पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को बतौर फाइनेंसर पाकर खुशी हो रही है। हम देश के एमएसएमईज को मजबूत बनाने के हमारे प्रयास में उनका अतुलनीय सहयोग पाने के लिए तत्पइर हैं। फाइनेंसर्स फैक्ट रिंग इकोसिस्टाम का महत्व पूर्ण घटक हैं और वे एमएसएमईज को बेहद जरूरी कार्यशील पूंजी प्रदान करते हैं।
टीम कार्यशील पूंजी फाइनेंस पाने में एमएसएमईज की चुनौतियों और वित्तीनय पारितंत्र में मौजूद सिस्टे मिक अंतर को समझती है। तकनीक की मदद सेए हम इस अंतर को कम करने का प्रयास कर रहे हैं जिसने संस्थांगत लेंडर्स को छोटे व्यानवसायों तक पहुंचने से रोक रखा है। इसके पीछे मुख्यर कारण ऑफलाइन चैनलों के जरिये अधिग्रहण की उच्चव लागत का होना है।’’
ए.के.गोयल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक ने कहा की हमें ट्रेड्स प्लेधटफॉर्म के तौर पर इनवॉइसमार्ट के साथ साझेदारी कर खुशी हो रही है। इस मंच ने एमएसएमईज को पारदर्शीए प्रतिस्पयर्धी कीमतों में तत्कासल ट्रेड फाइनेंसिंग तक पहुंच मुहैया कराने में अपनी प्रमाणिकता साबित की है। यह हमारे बैंक के लिए भी अपने वित्ती य एक्सटपोजर को बढ़ाने का एक शानदार अवसर है क्यों्कि ऋण प्रॉयारिटी सेक्ट र लेंडिंग के तहत कवर हो जायेगा।’’