नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लाँड्रिंग मामले में शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से फिर से पूछताछ की।
ईडी ने इसी मामले में चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम से गुरुवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस को अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को बुलाया था। चिदंबरम सुबह 11 बजे जामनगर हाउस स्थित ईडी के कार्यालय में पहुंचे थे। चिदंबरम से इस मामले में पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है।
जांच एजेंसी ने इस मामले में कार्ति चिदंबरम की देश विदेश में स्थित 54 करोड़ रुपए की संपत्ति पिछले वर्ष जब्त की थी। सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था। जांच एजेंसी ने मई 2017 में कार्ति चिदंबरम, आईएनएक्स मीडिया, उसके निदेशकों इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के विरूद्ध मनी लाँड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान वर्ष 2007 में आईएनएक्स मीडिया में चार करोड़ रुपए के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी दी गई थी लेकिन कंपनी ने 305 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश हासिल किया था जिसको लेकर उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाने वाली थी। इसी मामले में कार्ति पर आरोप है कि उसकी कंपनी ने इस मामले में 10 लाख रुपए की रिश्वत ली थी।