दिग्गज बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने नए iPad (2019) की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। एप्पल के नए iPad को स्टोर, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध करवाया। तो चलिए जानें खास बातें –
iPad (2019) Price
भारतीय बाजार में iPad (2019) के वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है, यह कीमत 32GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं 128GB वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 37,900 रुपये है। वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की शुरुआती कीमतत 40,990 रुपये है। यह कीमत 32GB वेरिएंट की है, 128 जीबी वाले वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 48,900 रुपये है।
iPad (2019) specifications
यह iPadOS पर काम करता है और इसमें 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले (2160x 1620 पिक्सल) है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 264 पिक्सल प्रति इंच और ब्राइटनेस 500 निट्स है। आईपैड एप्पल पेंसिल (फर्स्ट जेनरेशन) सपोर्ट के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए M10 कोप्रोसेसर के साथ एप्पल ए10 फ्यूशन चिपसेट है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 32 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। iPad (2019) Camera की बात करें तो बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इसका अपर्चर AF/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो wi-fi 802.11ac और ब्लूटूथ वर्जन 4.0 शामिल है। आईपैड 2019 में स्टीरियो स्पीकर्सस और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। आईपैड (2019) के निचले बेज़ल में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर, डिजिटल कंपास डिवाइस का हिस्सा हैं। इसमें 32Whr बैटरी है, जो 10 घंटे तक का वेब सर्फिंग टाइम (वाई-फाई पर) और 9 घंटे का सेल्युलर नेटवर्क प्रदान करती है। वाई-फाई मॉडल का वज़न 483 ग्राम और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल का वजन 493 ग्राम है।