SABGURU NEWS: एप्पल को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंपनी इस साल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और यह तीनों ही डिवाईस कपंनी के सुपरहिट आईफोन 10 की तरह ही नॉच डिसप्ले पर पेश होंगे। खबर थी कि आईफोन 10 की सफलता के बाद कंपनी इसी लुक में एक सस्ता आईफोन भी लाएगी जो एलसीडी डिसप्ले पर बना होगा। वहीं अब एक लीक के माध्यम से इस कथित सस्ते आईफोन 10 की रेंडर ईमेज भी सामनें आ गई है।
→ बीजीआर वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इस नए आईफोन की रेंडर ईमेज को शेयर किया है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि एप्पल को लेकर चर्चा कि इस साल सितंबर महीने में कंपनी तीन नए डिवाईस लॉन्च करेगी और ये तीनों ही डिवाईस नॉच डिसप्ले वाले होंगे। दो आईफोन जहां ओएलईडी डिसप्ले पर बने होंगे वहीं एक को एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
→ सामनें आई रेंडर ईमेज में आईफोन में नॉच डिखाई गई है। फोन के फ्रंट पैनल कोई भी फिजिकल बटन या 3डी टच नहीं दिया गया है। उपर दी गई नॉच में सेल्फी कैमरे के साथ अन्य सेंसर भी नज़र आ रहे हैं। फोन के बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और म्यूट बटन दिया गया है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा मौजूद है जिसके नीचे एलईडी लाईट भी दी गई है, पैनल के बीच में एप्पल लोगो दिया गया है।। फोन के नीचे यूएसबी पोर्ट मौजूद है।
→ एप्पल के इस सस्ते आईफोन में 6.1-इंच की एलसीडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है तथा फोन में को 3जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लगे हाथ आपको बता दें कि एप्पल के अन्य दो आईफोन ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किये जा सकते हैं जिनमें 6.5-इंच और 5.8-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
READ MORE:
→ हस्तमैथुन करने के फायदे तथा नुकसान, देखिये और जाने!
→ Ragini MMS में बिना कपडे रोमांस करते देखिये सनी लियॉन को, हॉट वीडियो!
→ देखिये सपना चौधरी का लेटेस्ट हॉट लुक, लग रहीं हैं बेहद खूबसूरत!