Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
iPhone XS, iPhone XS Max With Dual-SIM Support Launched, Price in India Goes Up to Rs 144900-एपल ने लॉन्च किए नए आईफोन, भारत में कीमत 1,44,900 रुपए तक - Sabguru News
होम Business एपल ने लॉन्च किए नए आईफोन, भारत में कीमत 1,44,900 रुपए तक

एपल ने लॉन्च किए नए आईफोन, भारत में कीमत 1,44,900 रुपए तक

0
एपल ने लॉन्च किए नए आईफोन, भारत में कीमत 1,44,900 रुपए तक
iPhone XS, iPhone XS Max With Dual-SIM Support Launched, Price in India Goes Up to Rs 144900
iPhone XS, iPhone XS Max With Dual-SIM Support Launched, Price in India Goes Up to Rs 144900
iPhone XS, iPhone XS Max With Dual-SIM Support Launched, Price in India Goes Up to Rs 144900

नई दिल्ली। अत्याधुनिक स्मार्टफोन बनाने वाली अमरीकी प्राैद्योगिकी कंपनी एपल ने आईफोन एक्स का विस्तार करते हुए बड़े स्क्रीन में नये फोन आईफोन एक्स आर, एक्स एस और एक्स एस मैक्स के साथ ही ईसीजी प्रदर्शित करने वाला एपल वॉच सीरीज 4 लॉन्च किया है।

कंपनी ने बुधवार रात अमेरिका स्थित अपने मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नए उत्पाद लॉन्च करने की घोषणा की। नए आईफोन भारत सहित दुनिया के 50 देशों में बेचने की घोषणा की गयी है जबकि नये वॉच को भारत में उतारने के संबंध में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने सभी नए आईफोन के तीन मॉडल उतारे हैं। एपल परिवार में सबसे बड़े स्क्रीन 6.5 इंच वाले आईफोन एक्स एस मैक्स में 64 जीबी वाले फोन की कीमत भारत में 1,09,900 रुपए, 256 जीबी वाले फोन की कीमत 1,24,900 रुपए और 512 जीबी वाले फोन की कीमत 1,44,900 रुपए होगी।

इसी तरह से 5.8 इंच वाले आईफोन एक्स एस में 64 जीबी मॉडल की कीमत 99,900 रुपए, 256 जीबी की कीमत 1,14,900 रुपए और 512 जीबी की कीमत 1,34,900 रुपए होगी।

6.1 इंच स्क्रीन वाले आईफोन एक्स आर के भी तीन मॉडल उतारे गए हैं जिनमें 64 जीबी की कीमत 76,900 रुपए, 128 जीबी की कीमत 81,900 रुपए और 256 जीबी की कीमत 91,900 रुपए होगी।

अमरीका में एक्स एस मैक्स के तीनों मॉडलों की कीमतें क्रमश: 1099 डॉलर, 1249 डॉलर और 1449 डॉलर है। इसी तरह से एक्स एस के तीनों मॉडल की कीममें क्रमश: 999 डॉलर, 1149 डॉलर और 1349 डॉलर है। एक्स आर के तीनों मॉडलों की कीमतें क्रमश: 749 डॉलर, 799 डॉलर और 899 डॉलर है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी जेफ विलियम्स ने कहा कि अमरीका सहित दुनिया के 50 देशों में एक्स आर की प्री बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी और 26 अक्टूबर से आपूर्ति शुरू की जायेगी। इसी तरह से एक्स एस और एक्स एस मैक्स की प्री बुकिंग 14 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर से आपूर्ति शुरू की जाएगी। भारत में इसकी आपूर्ति 28 सितंबर से शुरू होगी।

एपल के भारतीय वितरक रेडिंग्टन ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि वह एक्स एस और एक्स एस मैक्स की आपूर्ति करेगी। विलियम्स ने एपल वॉच सीरीज 4 को लॉन्च करते हुए कहा कि हृदय गति दर सेंसर वाला यह वॉच ईसीजी को प्रदर्शित करता है। इसका स्क्रीन वर्तमान मॉडल से 30 फीसदी अधिक बड़ा है।

इसके दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें जीपीएस और जीपीएस सेलुलर शामिल है। जीपीएस मॉडल की कीमत 399 डॉलर है जबकि जीपीएस सेलुलर मॉडल की कीमत 499 डॉलर है। जीपीएस मॉडल की बिक्री दुनिया के 26 देशों में जबकि जीपीएस सेलुलर मॉडल की बिक्री 16 देशों में की जाएगी। इसकी बिक्री 14 सितंबर से शुरू होगी जबकि स्टोर में यह वॉच 21 सितंबर से उपलब्ध होगा। एपल ने इस नए वॉच को भारत में उतारने की कोई घोषणा नहीं की है।