Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ipl 019 : Delhi Capitals beat Royal Challengers Bangalore by 4 wickets-IPL 2019 : कैगिसो रबादा के चौके से जीती दिल्ली, विराट की हार का छक्का - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru IPL 2019 : कैगिसो रबादा के चौके से जीती दिल्ली, विराट की हार का छक्का

IPL 2019 : कैगिसो रबादा के चौके से जीती दिल्ली, विराट की हार का छक्का

0
IPL 2019 : कैगिसो रबादा के चौके से जीती दिल्ली, विराट की हार का छक्का
ipl 019 : Delhi Capitals beat Royal Challengers Bangalore by 4 wickets
ipl 019 : Delhi Capitals beat Royal Challengers Bangalore by 4 wickets

बेंगलूरू। तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (21 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाज़ी और कप्तान श्रेयस अय्यर (67) के शानदार अर्धशतक की बदौलत बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के हार के जख्मों पर और नमक छिड़कते हुए रविवार को यहां आईपीएल-12 का मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

दिल्ली ने बेंगलूरु को मुकाबले में आठ विकेट पर 149 रन पर रोकने के बाद अय्यर की कप्तानी पारी से 18.5 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाकर जीत अपने नाम की। लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए लेकिन लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था कि दिल्ली को कोई परेशानी हो पाती।

दिल्ली की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम की हार का सिलसिला जारी है और उसने इस सत्र में लगातार छठा मैच गंवा दिया।

बेंगलूरु आईपीएल इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बन गयी है जिसने सत्र की शुरुआत से लगातार छह मैच गंवाए हैं। इससे पहले दिल्ली की टीम ने 2013 के सत्र में अपने शुरुआत छह मैच गंवाए थे।

लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। शिखर धवन का आईपीएल-12 में फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा और वह खाता खोले बिना पहले ही ओवर में टिम साउदी का शिकार बन गए लेकिन उनके बाद के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।

खासतौर पर कप्तान अय्यर ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और इस आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाया। अय्यर ने 50 गेंदों पर 67 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ ने 28, कोलिन इंग्राम ने 22 और ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए।

अय्यर और युवा पृथ्वी शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। पृथ्वी ने 22 गेंदों पर 28 रन में पांच चौके लगाए। पृथ्वी को लेफ्ट आर्म स्पिनर पवन नेगी ने आउट किया। दिल्ली का दूसरा विकेट 69 के स्कोर पर गिरा। अय्यर ने फिर कोलिन इंग्राम के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इंग्राम ने 21 गेंदों पर 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। इंग्राम का विकेट 108 के स्कोर पर गिरा। इंग्राम को ऑफ स्पिनर मोईन अली ने पगबाधा किया।

अय्यर चौथे बल्लेबाज के रूप में 145 के स्कोर पर आउट हुए। नवदीप सैनी के अय्यर का विकेट लिया। सैनी ने इसी ओवर में क्रिस मौरिस को भी 145 के स्कोर पर आउट कर दिया। ऋषभ पंत अगले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। पंत ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाये। अक्षर पटेल ने सिराज पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया।

बेंगलूरू के लियए उसके कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट काेहली ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली। मैच में दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद बेंगलूरू को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। लेकिन आईपीएल-12 में भी पिछले सत्रों की तरह खस्ता हाल बेंगलुरू की शुरूआत ही खराब रही और उसने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन मुश्किल से बनाये। इसमें कप्तान विराट ही अकेले बोर्ड पर स्कोर जोड़ने का जज्बा दिखा सके और 33 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन की बड़ी पारी खेली।

विराट के अलावा मध्यक्रम में मोइन अली ने 18 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली। ओपनर पार्थिव पटेल नौ गेंदों में नौ रन ही बना पाये जबकि धाकड़ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ए बी डीविलियर्स ने 16 गेंदों की पारी में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। अक्षदीप नाथ ने 19 और मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए।

पवन नेगी फिर फ्लॉप रहे और शून्य पर आउट हुए जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी खराब फील्डिंग के लिये आलोचना का शिकार हो रहे मोहम्मद सिराज भी एक रन ही बना सके। दिल्ली के लिये गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और रबादा एक बार फिर प्रभावशाली साबित हुये जिन्होंने चार ओवरों में 21 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले। क्रिस मौरिस को 28 रन पर दो विकेट मिले जबकि अक्षर पटेल को 22 रन और नेपाली गेंदबाज़ संदीप लामिचाने को 46 रन देकर एक-एक विकेट हाथ लगा।

मैच में दिल्ली का टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित हुआ और मौरिस ने ओपनर पार्थिव को लामिछाने के हाथों कैच कराकर दूसरे ओवर में ही पहला विकेट दिल्ली को दिला दिया। इसके बाद विराट और डीविलियर्स भी दूसरे विकेट के लिये 24 रन ही जोड़ पाये। बेंगलुरू की यह स्टार जोड़ी इस बार बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और एबी को हमवतन रबादा ने अपना शिकार बनाया।

मार्कस स्टोइनिस (15) को अक्षर ने राहुत तेवतिया के हाथों कैच कराया जबकि मोइन को लामिचांगे ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर बेंगलुरू के 106 के स्कोर पर चार विकेट उड़ा दिये। मोइन ने 18 गेंदों की पारी में तीन जबरदस्त छक्के लगाकर विराट का कुछ साथ दिया और 32 रन की पारी खेली जो बेंगलूरू का दूसरा बड़ा स्कोर रहा।

दिल्ली को रोमांचक सुपर ओवर में कोलकाता पर जीत दिलाने वाले रबादा ने फिर बेंगलुरू के कप्तान विराट को अपनी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों 18वें ओवर की पहली गेंद पर कैच कराकर अहम विकेट निकाला। विराट 33 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक से चूक गये। इसके बाद रबादा ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षदीप और छठी गेंद पर नेगी (शून्य) को पंत के हाथों कैच कराकर मैच में अपना चौथा विकेट चटका दिया। मौरिस ने सिराज (एक) को पगबाधा कर बेंगलुरू का आठवां विकेट चटकाया जबकि टिम साउदी 09 और युजवेंद्र चहल 01 रन पर नाबाद रहे।