Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2018: आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट के कारण आईपीएल बाहर
होम Headlines IPL 2018: आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट के कारण आईपीएल बाहर

IPL 2018: आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट के कारण आईपीएल बाहर

0
IPL 2018: आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट के कारण आईपीएल बाहर
IPL 2018 Australia fast bowler Pat Cummins out IPL due to injury
IPL 2018 Australia fast bowler Pat Cummins out IPL due to injury
IPL 2018 Australia fast bowler Pat Cummins out IPL due to injury

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस पीठ में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में नहीं खेलेंगे जिसके साथ ही ट्वंटी 20 लीग से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची और लंबी हो गयी है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। कमिंस को मुंबई इंडियन्स के लिये खेलना था लेकिन अब वह पूरे संस्करण से बाहर हो गये हैं। कमिंस जून में इंग्लैंड दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने के लिये फिट होना चाहते हैं।

सीए के फिजियोथैरेपिस्ट डेविड बीकले ने बयान में कहा“ कमिंस के स्कैन से पता चला है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। यह जरूरी है कि वह गेंदबाजी से कुछ समय के लिये छुट्टी लें ताकि उनकी चोट और ज्यादा गंभीर न हो। ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे।”

उन्होंने कहा“ पैट अब रिकवरी और रिहैबिलिटेशन से गुज़रेंगे अौर इसके बाद उनके दोबारा से स्कैन किये जाएंगे। इसके बाद हम फैसला कर सकेंगे कि वह ब्रिटेन के दौरे के लिये फिट होंगे या नहीं।” कमिंस ने आस्ट्रेलिया के लिये 13 टेस्ट खेले हैं।