जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स के मैचों की मेजबानी करने की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जयपुर स्थित इस स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अधिकारियों ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को कुछ कामों की एक सूची दी है जिसे उसे पांच मार्च तक खत्म करना है।
बीसीसीआई की टीम 29 से 31 जनवरी तक जयपुर में है और स्टेडियम के हर कोने का निरीक्षण करेगी। साथ ही बैठक व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम और पेवेलियन पर भी ध्यान देगी। आरसीए के मानद सचवि आरएस. नंदू ने बताया कि इस दौरे के बाद उन्होंने आरसीए को एक सूची दी है।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की टीम यहां इसलिए है क्योंकि वह यह देखना चाहती मेजबान स्टेडियम आईपीएल के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि जयपुर में आईपीएल की वापसी से हम खुश हैं इसलिए हम हमारी पूरी कोशिश करेंगे और दिए गए कामों को तय समय में पूरा करने की कोशिश करेंगे।