नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के आलराउंडर कोरी एंडरसन आईपीएल 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की जगह लेंगे जो अपनी चोट से पूरी तरह न उबरने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल की तकनीकी समिति ने बेंगलुरु टीम में इस बदलाव को अपनी मंजूरी दे दी है। खिलाड़ी नियमों के अनुसार बेंगलुरु को पंजीकृत और उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल से खिलाड़ी को चुनने की अनुमति थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने एंडरसन को उनके दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर चुन लिया।
बेंगलुरु टीम के मुख्य कोच डेनियल वेटोरी ने कहा कि नाथन अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं और उन्हें पर्याप्त आराम की सलाह दी गई है। वह अपने इलाज के चलते आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। हमें मैदान में उनकी कमी खलेगी। हम उनके जल्द स्वस्थ होने और मैदान पर लौटने की कामना करते हैं।
वेटोरी ने साथ ही कहा कि नाथन की जगह लेने वाले एंडरसन विस्फोटक आलराउंडर हैं। वह आक्रामक अंदाज में खेलते हैं और हम उनका बेंगलुरु टीम में स्वागत करते हैं।