Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोकेश राहुल ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, किंग्स इलेवन पंजाब जीता
होम Breaking IPL 2018 : लोकेश राहुल ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, KXIP जीता

IPL 2018 : लोकेश राहुल ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, KXIP जीता

0
IPL 2018 : लोकेश राहुल ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, KXIP जीता
IPL 2018: K L Rahul's fastest 50 helps KXIP beat Delhi by 6 wickets
IPL 2018: K L Rahul's fastest 50 helps KXIP beat Delhi by 6 wickets
IPL 2018: K L Rahul’s fastest 50 helps KXIP beat Delhi by 6 wickets

मोहाली। ओपनर लोकेश राहुल (51) के आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक और करुण नायर के 50 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 11 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को रविवार को आसानी से छह विकेट से हरा दिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने कप्तान गौतम गंभीर के 55 रन से सात विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन राहुल के आतिशी प्रहारों ने इसे छोटा साबित कर दिया। राहुल ने मात्र 16 गेंदों पर छह छक्के और चार छक्के उड़ाते हुए 51 रन ठोके और आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक बना डाला। पंजाब ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। राहुल मैन ऑफ द मैच रहे।

राहुल ने पारी के तीसरे ओवर में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंदों पर 4,6,6,4,4 उड़ाते हुए 24 रन ठोके और अपना अर्धशतक भी पूरा कर डाला। राहुल 4.5 ओवर में टीम के 64 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन तब तक वह दिल्ली का हौसला पस्त कर चुके थे। इन 64 रन में उनका योगदान 51 रन का था।

राहुल की शानदार पारी के बाद करुण नायर ने 33 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए और पंजाब का काम आसान कर दिया। डेविड मिलर ने नाबाद 24 और मार्कस स्टॉइनिस ने नाबाद 22 रन बनाकर पंजाब को 11 वें संस्करण में विजयी शुरुआत दे दी। मयंक अग्रवाल सात और युवराज सिंह 22 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।

केकेआर से अलग होने के बाद दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे गंभीर के लिए इस बार शुरुआत अच्छी नहीं रही। गंभीर ने हालांकि 42 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। गंभीर टीम के 123 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मात्र 13 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 28 और क्रिस मोरिस ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर दिल्ली को 166 तक पहुंचाया।

कोलिन मुनरो चार, श्रेयस अय्यर 11, विजय शंकर 13, राहुल तेवतिया नौ और डेनियल क्रिस्टियन 13 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 28 रन देकर दो विकेट लिए।

पंजाब के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन पर एक विकेट, तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 33 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 35 रन पर एक विकेट लिया।