गिल ने कोलकाता को दिलाई जीत और जीता दिल
कोलकाता। अंडर 19 विश्व कप की भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल की नाबाद 57 रन की जबरदस्त पारी और कप्तान दिनेश कार्तिक की नाबाद 45 रन की उपयोगी पारी के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 11 के मुकाबले में गुरूवार को 14 गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन कोलकाता ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर आश्चर्यजनक रूप से बेहद आसान जीत हासिल कर ली। कोलकाता को यह जीत दिलाने का श्रेय जाता है 18 साल के युवा बल्लेबाज गिल को जिन्होंने अपना पहला आईपीएल ट्वंटी 20 अर्धशतक बनाते हुए टीम को जीत दिलाई जबकि कप्तान कार्तिक ने मात्र 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगते हुए नाबाद 45 रन बनाए।
गिल ने 36 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। भारत की अंडर 19 टीम के सुपरस्टार गिल कोलकाता की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने टीम को चार विकेट पर 97 रन से संभाला और अपने कप्तान कार्तिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 83 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। दोनों ने शानदार चौके- छक्के लगते हुए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मायूस कर दिया।
टॉप आर्डर में सुनील नारायण ने मात्र 20 गेंदों पर 32 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। नारायण ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लेकर मैच विजयी हरफनमौला प्रदर्शन किया और साथ ही मैन ऑफ द मैच भी बन गए। क्रिस लिन 12 और रिंकू सिंह 16 रन ही बना सके। रोबिन उथप्पा छह रन ही बना सके। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिदी, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र 25 गेंदों में एक चौका और चार छक्के उड़ाते 43 रन ठोके और टीम को पांच विकेट पर 177 रन तक पहुंचाया। ओपनर शेन वाटसन ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। फाफ डू प्लेसिस ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।
सुरेश रैना ने ने 26 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 31, अंबाटी रायुडू ने 17 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 21 रन और रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में 12 रन बनाये।लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 35 रन पर दो विकेट, सुनील नारायण ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट और कुलदीप यादव ने 34 रन पर एक विकेट लिया।