कोलकाता। अपने दिल्ली के खिलाड़ी नीतीश राणा (59) और आंद्रे रसेल (41) की तूफानी पारियों के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने ईडन गार्डन में दिल्ली डेयरडेविल्स को सोमवार रात 71 रन से धूल चटाकर आईपीएल-11 में चार मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
कोलकाता ने नौ विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद दिल्ली को मात्र 14.2 ओवर में 129 रन पर निपटा दिया। जैसन रॉय के एक, कप्तान गौतम गंभीर के आठ और श्रेयस अय्यर के चार रन बनाकर 24 रन तक पवेलियन लौट जाने के बाद दिली की टीम सिर्फ संघर्ष करती रह गई।
युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल ने 5.3 ओवर में चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर कुछ उम्मीद जगाई लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जैसे ही ऋषभ और मैक्सवेल को आउट किया, दिल्ली के लिए सब कुछ ख़त्म हो गया। ऋषभ ने 26 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन और मैक्सवेल ने 22 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के उड़ाकर 47 रन ठोके।
दिल्ली की टीम 14.2 ओवर में ही 129 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने मात्र 43 रन जोड़कर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए। सुनील नारायण ने 32 रन पर तीन विकेट और नारायण ने 18 रन पर तीन विकेट लिए।
इससे पहले कोलकाता टीम में शामिल दिल्ली के लाल नीतीश राणा ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के उड़ाते हुए सर्वाधिक 59 रन ठोके। कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल ने मात्र 12 गेंदों पर छह छक्के उड़ाते हुए 41 रन बनाए। ओपनर क्रिस लिन ने 29 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 31 रन बनाए।
रोबिन उथप्पा ने 19 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 35 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। सुनील नारायण के मात्र एक रन बनाकर आउट हो जाने के बाद लिन और उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की।
उथप्पा का विकेट 62, लिन का विकेट 89 और कार्तिक 117 के स्कोर पर आउट हुए और कोलकाता का स्कोर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 117 रन हो गया लेकिन इसके बाद राणा और रसेल ने मात्र 22 गेंदों में 61 रन ठोककर स्कोर 18 वें ओवर में 178 रन पहुंचा दिया।
रसेल का विकेट 178 के स्कोर पर गिरा। राणा 19 वें ओवर में 193 के स्कोर पर आउट हुए। राहुल तेवतिया ने 20 वें और आखिरी ओवर में शुभमन गिल, पीयूष चावला और टॉम करन के विकेट लेकर कोलकाता को 200 पर रोक दिया। तेवतिया ने तीन ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 29 रन पर दो विकेट और क्रिस मोरिस ने 41 रन पर दो विकेट लिए।