Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2018 : बेंगलुरु की हैदराबाद पर रोमांचक जीत से उम्मीदें कायम
होम Breaking IPL 2018 : बेंगलुरु की हैदराबाद पर रोमांचक जीत से उम्मीदें कायम

IPL 2018 : बेंगलुरु की हैदराबाद पर रोमांचक जीत से उम्मीदें कायम

0
IPL 2018 : बेंगलुरु की हैदराबाद पर रोमांचक जीत से उम्मीदें कायम
IPL 2018 : Royal Challengers Bangalore beat Sunrisers Hyderabad by 14 runs
IPL 2018 : Royal Challengers Bangalore beat Sunrisers Hyderabad by 14 runs
IPL 2018 : Royal Challengers Bangalore beat Sunrisers Hyderabad by 14 runs

बेंगलुरु। एबी डीविलियर्स (69) और मोईन अली (65) के तूफानी अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में चोटी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने करो या मरो के इस मुकाबले में छह विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद हैदराबाद की कड़ी चुनौती को तीन विकेट पर 204 रन पर थाम लिया। बेंगलुरु की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं लेकिन बेंगलुरु को अपना अंतिम मैच जीतना होगा और दूसरी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।

प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैदराबाद की 13 मैचों में यह चौथी हार थी लेकिन उसका शीर्ष स्थान बना हुआ है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने मनीष पांडेय के साथ अपनी टीम को मुकाबले में बनाये रखा लेकिन अंत में लक्ष्य बड़ा रह गया।

ओपनर शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 47 रन की साझेदारी की लेकिन फिर दोनों ओपनर 64 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। शिखर ने 15 गेंदों पर 18 रन में दो छक्के लगाए। हेल्स ने 24 गेंदों पर 37 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।

विलियम्सन और पांडेय ने फिर जबरदस्त साझेदारी कर हैदराबाद को 18 ओवर में 184 रन तक पहुंचा दिया। मुकाबला अब बेहद रोमांचक हो चला था और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की बैचेनी बढ़ने लगी थी। उनकी सारी उम्मीदें आखिरी दो ओवरों पर टिकी हुई थी और उनके गेंदबाजों ने इन ओवरों में अपने कप्तान को निराश नहीं किया।

विलियम्सन 42 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए जबकि पांडेय 38 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स 69 और मोईन अली 65 के तूफानी अर्धशतकों से छह विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की बेहतरीन साझेदारी की और बेंगलुरु को दो विकेट 38 रन की स्थिति से उबार लिया। पार्थिव पटेल एक और कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद डिविलियर्स और मोईन ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी।

डिविलियर्स ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोईन ने 34 गेंदों में दो चौके और छह छक्के उड़ाए। कोलिन ग्रैंडहोम ने 17 गेंदों में एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 40 रन ठोके। सरफराज खान ने आठ गेंदों पर नाबाद 22 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

बेंगलुरु की पारी में कुल 20 चौके और 12 छक्के लगे। डिविलियर्स का विकेट 145 और मोईन का विकेट 149 के स्कोर पर गिरा। ग्रैंडहोम 210 के स्कोर पर आउट हुए। युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने 27 रन पर तीन विकेट, सिद्धार्थ कॉल ने 44 रन पर दो विकेट और संदीप शर्मा ने 40 रन पर एक विकेट लिया।