नई दिल्ली। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के बीच सांप सीढ़ी का खेल चल रहा है। कभी विराट आगे निकलते हैं तो कभी रैना उनसे आगे निकलते हैं।
रैना चोट के कारण जब टूर्नामेंट में दो मैच लगातार नहीं खेल पाये थे तो उस समय विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे रैना ने रविवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 54 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट को पीछे छोड़ दिया।
रैना के अब 165 मैचों में 4658 रन हो गए हैं जिसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। रैना ने इस दौरान 416 चौके अौर 176 छक्के लगाए हैं। विराट मामूली अंतर से रैना से मात्र नौ रन पीछे हैं। विराट के 154 मैचों में 4649 रन हैं जिनमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने 403 चौके लगाने के अलावा 167 छक्के लगाये हैं।
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा भी होड़ में बने हुए हैं। उन्होंने 164 मैचों में 4345 रन बनाये हैं जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने 4213 रन बनाए हैं। आईपीएल से हटने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर टूर्नामेंट में 4000 रन बनाने वाले एक अन्य खिलाड़ी हैं। वार्नर के नाम 114 मैचों में 4014 रन हैं।
कुछ अन्य खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 4000 रन के विशिष्ट क्लब में जल्द ही शामिल हो सकते हैं। कोलकाता के रॉबिन उथप्पा 155 मैचों में 3940 रन, पंजाब के क्रिस गेल 3855 रन और चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी 3700 रन बना चुके हैं।
हैदराबाद से खेल रहे यूसुफ पठान आईपीएल में 3000 रन पूरे करने से मात्र एक रन दूर हैं जबकि चेन्नई के खिलाड़ी शेन वाटसन 2806 रन बनाकर 3000 रन पूरे करने के करीब हैं। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं और उनके 158 मैचों में 3097 रन हो गए हैं।
आईपीएल के 11वें संस्करण में सर्वाधिक रनों के लिए इस समय ऑरेंज कैप राजस्थान के संजू सैमसन के पास है जो छह मैचों में 239 रन बना चुके हैं। विराट ने पांच मैचों में 231, हैदराबाद के केन विलियम्सन ने 230, पंजाब के गेल ने 229, दिल्ली के रिषभ पंत ने 223, पंजाब के लोकेश राहुल ने 213, बेंगलुरू के ए बी डीविलियर्स ने 212 और चेन्नई के अंबाटी रायुडू ने 201 रन बनाए हैं।