कोलकाता। लेग स्पिनर इमरान ताहिर (27 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी, आईपीएल के महारथी सुरेश रैना (नाबाद 58) के बेहतरीन अर्धशतक और आलराउंडर रवींद्र जडेजा के आक्रामक 31 रन की बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईटराइडर्स को रविवार को पांच विकेट से हराकर अपनी सातवीं जीत हासिल की और आईपीएल-12 के प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
कोलकाता ने ओपनर क्रिस लिन के तूफानी 82 रन की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन चेन्नई ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर मैच निपटा दिया। चेन्नई की आठ मैचों में यह सातवीं जीत है जबकि कोलकाता की आठ मैचों में यह चौथी हार है।
रैना ने 42 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने 17 गेंदों पर नाबाद 31 रन में पांच चौके जड़े। जडेजा ने चेन्नई के लिए विजयी रन भी लिया।
चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा शेन वाटसन को चौथे ओवर में गंवा दिया। वाटसन छह रन ही बना सके और चेन्नई का पहला विकेट 29 के स्कोर पर गिरा। वाटसन को हैरी गुर्नी ने पगबाधा किया। फाफ डू प्लेसिस 16 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 24 रन बनाने के बाद टीम के 44 के स्कोर पर आउट हुए।
अंबाटी रायुडू पांच रन बनाने के बाद लेग स्पिनर पीयूष चावला का शिकार बन गए। क़दार जाधव ने आने के साथ कुछ अच्छे शॉट खेले। केदार ने चावला के पारी 10वें ओवर में दो चौके जड़े और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के 11वें ओवर में छक्का और चौका लगा दिया। चावला ने 12वें ओवर में केदार को पगबाधा कर दिया। केदार ने 12 गेंदों पर 20 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। चेन्नई का चौथा विकेट 81 के स्कोर पर गिरा।
एक छोर पर जम कर खेल रहे आईपीएल के महारथी सुरेश रैना ने विकेटों के गिरने के बीच रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। धोनी को स्पिनर सुनील नारायण ने पगबाधा किया। धोनी ने 13 गेंदों पर 16 रन में एक छक्का लगाया।
रैना ने आईपीएल में अपना 37वां अर्धशतक पूरा किया और साथ ही कोलकाता टीम के खिलाफ आईपीएल में 800 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने एक आईपीएल टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला।
धोनी का विकेट गिराने के बाद मैच रोमांचक चला था और सारा दारोमदार रैना के कन्धों पर था। रैना का साथ देने मैदान पर उतरे रवींद्र जडेजा। चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में चाहिए थे 24 रन।
जडेजा ने 19वें ओवर में गुर्नी की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाकर चेन्नई को मंजिल के नजदीक ला दिया। पांचवीं गेंद पर दो रन और आखिरी गेंद पर एक रन बना। इस ओवर में 16 रन गए और अब चेन्नई को छह गेंदों पर आठ रन चाहिए थे। जडेजा ने आखिरी ओवर में पहली गेंद पर चावला पर चौका जड़ दिया और फिर चौथी गेंद पर दो रन लेकर मैच समाप्त कर दिया। कोलकाता की तरफ से चावला और नारायण ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले चेन्नई टीम के दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 27 रन पर चार विकेट लेकर कोलकाता पर अंकुश लगा दिया। लिन ने 51 गेंदों पर 82 रन में सात चौके और छह छक्के लगाये। वह चौथे बल्लेबाज़ के रूप में 15वें ओवर की पहली गेंद पर ताहिर का शिकार बने। उस समय कोलकाता का स्कोर 122 रन था।
कोलकाता की टीम लिन के आउट होने के बाद रन गति को तेजी नहीं दे पायी। लिन ने सुनील नारायण के साथ पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 38 रन जोड़े जिसमें नारायण का योगदान मात्र दो रन था। नारायण को मिशेल सेंटनर ने आउट किया। लिन ने फिर नीतीश राणा(21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। ताहिर ने 11वें ओवर में राणा और रॉबिन उथप्पा के विकेट झटक लिए।
राणा ने 18 गेंदों पर 21 रन में तीन चौके लगाए। उथप्पा का खाता नहीं खुला। ताहिर ने फिर लिन का विकेट भी लिया। खतरनाक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल को भी ताहिर ने ही निपटाया। रसेल ने चार गेंदों में 10 रन बनाए। कप्तान दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। ठाकुर ने शुभमन गिल(15) को भी आउट किया। कुलदीप यादव आखिरी गेंद पर रनआउट हुए।
ताहिर ने 27 रन पर चार विकेट लिए जबकि उनके देश के ही फाफ डू प्लेसिस ने इस मैच में चार कैच लपके। शार्दुल को 18 रन पर दो विकेट और सेंटनर को 30 रन पर एक विकेट मिला।