Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets-IPL 2019 : कोलकाता को ध्वस्त कर फिर चोटी पर पहुंची चेन्नई - Sabguru News
होम Breaking IPL 2019 : कोलकाता को ध्वस्त कर फिर चोटी पर पहुंची चेन्नई

IPL 2019 : कोलकाता को ध्वस्त कर फिर चोटी पर पहुंची चेन्नई

0
IPL 2019 : कोलकाता को ध्वस्त कर फिर चोटी पर पहुंची चेन्नई
IPL 2019 : Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
IPL 2019 : Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets

चेन्नई। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईटराइडर्स को मंगलवार को सात विकेट से पराजित कर आईपीएल-12 की तालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

चेन्नई ने कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसके 10 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ कोलकाता को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिया। चाहर ने 20 रन पर तीन विकेट,ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 15 रन पर दो विकेट, लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 21 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 17 रन पर एक विकेट लिया। चाहर ने अपने चार ओवर में 20 डॉट बाल डालीं और आईपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने का नया रिकॉर्ड बना दिया।

कोलकाता के लिए उसके विध्वंसक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने एक बार फिर गजब की पारी खेली लेकिन टीम को शुरूआती लड़खड़ाहट को नुकसान उठाना पड़ा। रसेल ने इस आईपीएल में अपनी शानदार फॉर्म कायम रखते हुए 44 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन ठोके। कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख़ खान इस मुकाबले को देखने पहुंचे थे लेकिन रसेल को छोड़कर टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।

टीम में दूसरा सर्वाधिक स्कोर कप्तान दिनेश कार्तिक का रहा जिन्होंने 21 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 19 रन बनाये। रोबिन उथप्पा नौ गेंदों में दो चौकों के सहारे 11 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।

चाहर ने पहले ही ओवर में क्रिस लिन को पगबाधा कर दिया जबकि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे ओवर में खतरनाक बल्लेबाज सुनील नारायण को पवेलियन भेज दिया। चाहर ने फिर नीतीश राणा और उथप्पा का शिकार कर पांचवें ओवर तक कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 24 रन कर दिया।

कार्तिक को लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर हरभजन ने लपका और कोलकाता ने अपना पांचवां विकेट 44 के स्कोर पर गंवा दिया। तीन रन बाद चेन्नई के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने ताहिर की गेंद पर शुभमन गिल को स्टंप कर दिया। कोलकाता का नौंवां विकेट 79 रन के स्कोर पर गिरा था लेकिन रसेल ने कुछ जोरदार शॉट खेलते हुए कोलकाता को 100 के पार पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। शेन वाटसन नौ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर स्पिनर सुनील नारायण का शिकार बने। सुरेश रैना 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 14 रन बनाने के बाद नारायण का दूसरा शिकार बने। रैना का विकेट 35 के स्कोर पर गिरा।

फाफ डू प्लेसिस और अंबाटी रायुडू ने आराम से खेलते हुए सिंगल बटोरे और 10वें ओवर में चेन्नई के 50 रन पूरे कर दिए। बहुत कम स्कोर होने के कारण कोलकाता के गेंदबाजों के पास करने के लिए कुछ नहीं था। 11 ओवर में चेन्नई का स्कोर 63 रन था। डू प्लेसिस और रायुडूने मैच समाप्त करने की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और मजे से एक-दो रन निकलते रहे। दोनों ने बीच में खराब गेंदों पर एक-एक चौका भी लगाया।

स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद 15वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रायुडू का कैच लेग स्पिनर पीयूष चावला की गेंद पर टपका दिया लेकिन इसी ओवर की चौथी गेंद पर रायुडू ने नीतीश राणा को आसान कैच थमा दिया। रायुडू ने 31 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाये। नए बल्लेबाज केदार जाधव ने आते ही गेंद को उठाकर लॉन्ग ऑफ पर चौका मारा।

डू प्लेसिस ने 17वें ओवर में हैरी गुर्नी पर लगातार दो चौके मारकर टीम के 100 रन पूरे कर दिए। 18वें ओवर में नारायण की वाइड गेंद पर चेन्नई को पांच रन मिले और मैच समाप्त हो गया। डू प्लेसिस ने 45 गेंदों पर नाबाद 43 रन में तीन चौके लगाए जबकि जाधव आठ रन पर नाबाद रहे।