चेन्नई । इंडियन प्रीमियर लीग की दो शीर्ष टीमेें गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक दूसरे को बराबरी की टक्कर देने उतरेंगी।
दोनों ही टीमों का अब तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन संतोषजनक रहा है, तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक मैच हारा हैं जिसके बाद वह 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि कोलकाता पांच मैचों में चार जीत और एक हार के बाद आठ अंक और बेहतर रन रेट की बदौलत शीर्ष स्थान पर है।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपने घरेलू मैदान और परिस्थितियों का फायदा उठाकर शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगी जबकि केकेआर की कोशिश विजयी लय बरकरार रखते हुये तालिका में शीर्ष पर बने रहने की होगी। चेन्नई ने अपना पिछला अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब से 22 रन से जीता था जबकि केकेआर ने पिछले मैच में राजस्थान रायल्स को उसी के मैदान पर आठ विकेट से हराया था।
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और धोनी की टीमों के बीच बराबरी के मुकाबले की उम्मीद की जा रही है क्योंकि दोनों टीमों के पास कमाल का संयोजन है। विपक्षी टीम के मैदान पर जीत दर्ज करने के बाद ऊंचे आत्मविश्वास के साथ केकेआर की टीम चेन्नई के मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में उसके गेंदबाज़ों ने राजस्थान को केवल 139 रन के निजी स्काेर पर रोकने का जज्बा दिखाया था। पीयूष चावला और सुनील नारायण की गेंदबाजी काफी किफायती रही जबकि मध्यम तेज़ गेंदबाज़ हैनरी गुरनी ने 25 रन देकर दो विकेट निकाले।
कोलकाता के पास चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव के रूप में भी बेहतरीन स्पिनर है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा भी उपयोगी गेंदबाज़ हैं। लेकिन केकेआर के सबसे धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल है। कैरेबियाई ऑलराउंडर टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में हैं जो किफायती रन रेट के साथ पांच विकेट लेकर अब तक सबसे सफल गेंदबाज़ हैं वहीं बल्लेबाज़ों में भी रसेल पांच मैचों में 207 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं।
केकेआर के पास उपयोगी बल्लेबाज़ों में रॉबिन उथप्पा दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं जिन्होंने अब तक 172 रन बनाये हैं जबकि नीतीश राणा(169) तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं। इसके बाद ओपनर क्रिस लिन भी कमाल के खिलाड़ी हैं जिन्होंने जयपुर में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम के अबूझ स्पिनर सुनील नारायण भी ओपनिंग क्रम में उपयोगी स्कोरर हैं जिन्होंने 47 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम की बदौलत कोलकाता ने अब तक मैचों में हरफनमौला खेल दिखाया है जिससे वह शीर्ष पर है लेकिन उसकी अगली टक्कर गत चैंपियन धोनी की टीम से है जिसे उसी के मैदान पर हराना आसान नहीं होगा। चेन्नई अपने एमए चिदंबरम मैदान पर अब तक बेंगलुरू को सात विकेट, राजस्थान को आठ रन और पंजाब को 22 रन से हरा चुकी है और अपने मैदान पर केकेआर के खिलाफ भी वह अपराजेय क्रम बरकरार रखना चाहेगी।
तीन बार की चैंपियन चेन्नई के जीत की वजह भी उसका हर विभाग में मजबूत प्रदर्शन है। टीम के बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (156 रन) पिछले पांच मैचों में बल्ले से कमाल की फार्म दिखा चुके हैं और टीम के शीर्ष स्कोरर भी हैं। आगामी आईसीसी विश्वकप में उनकी उपयोगिता पर जहां सवाल उठ रहे थे वहीं अपने मौजूदा प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया है कि वह 36 वर्ष की उम्र में भी कमाल के खिलाड़ी हैं। केदार जाधव, सुरेश रैना, शेन वाटसन, फाफ डू प्लेसिस भी टीम के अहम स्कोरर हैं।
गेंदबाजों में इमरान ताहिर पांच मैचों में पांच के इकोनोमी रेट से सात विकेट लेकर सबसे सबसे गेंदबाज़ हैं। उनके बाद ड्वेन ब्रावो (सात विकेट),ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं। वहीं दीपक चाहर ने भी गेंदबाजी में प्रभावित किया है और केकेआर के खिलाफ ये खिलाड़ी एक बार फिर अहम होंगे।