Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Delhi Capitals Beat SunRisers Hyderabad In Thriller To Set Up Qualifier vs Chennai Super Kings-IPL 2019 : पंत के विस्फोट से दिल्ली दूसरे क्वालीफायर में, हैदराबाद एलिमिनेट - Sabguru News
होम Breaking IPL 2019 : पंत के विस्फोट से दिल्ली दूसरे क्वालीफायर में, हैदराबाद एलिमिनेट

IPL 2019 : पंत के विस्फोट से दिल्ली दूसरे क्वालीफायर में, हैदराबाद एलिमिनेट

0
IPL 2019 : पंत के विस्फोट से दिल्ली दूसरे क्वालीफायर में, हैदराबाद एलिमिनेट
IPL 2019 : Delhi Capitals Beat SunRisers Hyderabad In Thriller To Set Up Qualifier vs Chennai Super Kings
IPL 2019 : Delhi Capitals Beat SunRisers Hyderabad In Thriller To Set Up Qualifier vs Chennai Super Kings

विशाखापत्तनम। ओपनर पृथ्वी शॉ (56) के शानदार अर्धशतक के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत के विस्फोटक 49 रन से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-12 के एलिमिनेटर में बुधवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से एलिमिनेट कर टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली जहां उनका 10 मई को इसी मैदान पर गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली ने नाजुक उतार चढ़ाव से गुजरते हुए 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाकर पहली बार प्लेऑफ में जीत हासिल की। पंत ने 21 गेंदों पर 49 रन में दो चौके और पांच छक्के लगाए। कीमो पॉल ने विजयी चौका मारा। दिल्ली और चेन्नई के बीच दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने अच्छे शॉट खेले और छह ओवर के पॉवरप्ले में 55 रन जोड़ डाले। शिखर ने पारी के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार पर दो चौके लगाए लेकिन उसके बाद शिखर के मुकाबले युवा पृथ्वी ज्यादा तेजी से खेले। पृथ्वी ने खलील अहमद के पारी के तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े। हालांकि चौथे ओवर में मोहम्मद नबी की गेंद पर बासिल थम्पी ने पृथ्वी का मुश्किल कैच छोड़ दिया।

पृथ्वी ने फिर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर के पारी के पांचवें ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। इस ओवर में में 17 रन पड़े। पृथ्वी ने लेग स्पिनर राशिद खान पर चौका लगाया। दिल्ली को पहला झटका 66 के स्कोर पर लगा जब ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शिखर को स्टंप कर दिया। शिखर ने 16 गेंदों पर 17 रन में तीन चौके लगाए।

शिखर का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर। पृथ्वी ने हुड्डा पर एक रन लेकर 31 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन पूरे कर लिए। पृथ्वी का आईपीएल में यह चौथा अर्धशतक था। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 83 रन पहुंच चुका था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए अय्यर को साहा के हाथों कैच करा दिया। अय्यर ने 10 गेंदों में आठ रन बनाए।

खलील ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी का विकेट लेकर खलबली मचा दी। दिल्ली का तीसरा विकेट 87 के स्कोर पर गिर गया। पृथ्वी ने 38 गेंदों पर 56 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बाद 21 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए। पंत ने ऑफ स्पिनर नबी पर लॉन्ग ऑन पर 91 मीटर का गगनचुम्बी छक्का लगाकर दिल्ली पर छाया दबाव कुछ कम किया। 12 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 97 रन था।

कॉलिन मुनरो ने विकेट के पीछे चौका निकालकर दिल्ली के 100 रन पूरे किये और 14वें ओवर में थम्पी पर छक्का मार दिया। लेकिन लेग स्पिनर राशिद खान ने अगले ओवर में मुनरो को पगबाधा कर दिया। मुनरो ने डीआरएस लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुनरो ने 13 गेंदों में 14 रन बनाये और दिल्ली का चौथा विकेट 111 के स्कोर पर गिरा। अक्षर पटेल इसी ओवर में साहा के हाथों लपके गए और दिल्ली का पांचवां विकेट 111 पर ही गिर गया।

अब दिल्ली की सारी उम्मीदें पंत पर टिकी हुई थीं। पंत ने नबी पर छक्का लगाया। 17वें ओवर में भुवनेश्वर की पहली चार गेंदों पर दो सिंगल गए लेकिन पांचवीं गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड ने लम्बा छक्का मार दिया। इस ओवर में आठ रन गए और दिल्ली को अब अंतिम 18 गेंदों पर 34 रन की जरूरत थी।पंत ने 18वें ओवर में थम्पी की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का मारा। तीसरी गेंद भी चौके के लिए जा चुकी थी। चौथी गेंद पर भी छक्का पड़ा। पहली चार गेंदों पर 20 रन पड़ चुके थे। इस ओवर में कुल 22 रन गए।

मैच में अभी ट्विस्ट बाकी था। 19वें ओवर की पहली गेंद पर रदरफोर्ड आउट हो गए। भुवनेश्वर ने यह विकेट लिया। रदरफोर्ड ने 12 गेंदों में नौ रन बनाये। पंत में 19वें ओवर में भुवनेश्वर पर छक्का मारा लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए।

दिल्ली को अब छह गेंदों पर पांच रन चाहिए थे। खलील अहमद की पहली गेंद वाइड थी। अगली गेंद पर सिंगल गया। दूसरी गेंद डॉट थी। तीसरी गेंद पर फिर एक रन गया। चौथी गेंद पर अमित मिश्रा क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिए गए। अब दिल्ली को अंतिम दो गेंद पर दो रन चाहिए थे। कीमो पॉल ने पांचवीं गेंद पर जैसे ही विजयी चौका मारा, पूरा दिल्ली खेमा ख़ुशी से उछल पड़ा।

इससे पहले हैदराबाद की पारी में किसी बल्लेबाज का बड़ा योगदान तो नहीं रहा लेकिन पांच बल्लेबाजों ने टीम के लड़ने लायक स्कोर में उपयोगी योगदान दिया। मार्टिन गुप्तिल ने 19 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाए। मनीष पांडेय ने 36 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 30 रन बनाये। कप्तान केन विलियम्सन ने 27 गेंदों पर 28 रन में सिर्फ दो चौके लगाए।

आलराउंडर विजय शंकर ने 11 गेंदों पर 25 रन में दो चौके और दो छक्के उड़ाए। मोहम्मद नबी ने 13 गेंदों पर 20 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। हैदराबाद की पारी में छोटी-छोटी साझेदारियां बनीं। गुप्तिल और रिद्धिमान साहा (8) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े।

गुप्तिल ने फिर दूसरे विकेट के लिए मनीष पांडेय के साथ 25 रन जोड़े। पांडेय और विलियम्सन ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की जबकि विलियम्सन और विजय शंकर ने चौथे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। विजय शंकर और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।

दिल्ली की तरफ से कीमो पॉल ने चार ओवर में 32 रन देकर मनीष पांडेय, नबी और राशिद खान के विकेट लिए। इशांत शर्मा को 34 रन पर साहा और विलियम्सन के विकेट मिले जबकि ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। बोल्ट ने विजय शंकर और मिश्रा ने गुप्तिल को आउट किया।