Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019: Delhi Capitals will intention of win hat-trick of victory against Hyderabad - IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी - Sabguru News
होम Sports Cricket IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी

0
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी
IPL 2019: Delhi Capitals will intention of win hat-trick of victory against Hyderabad
 IPL 2019: Delhi Capitals will intention of win hat-trick of victory against Hyderabad
IPL 2019: Delhi Capitals will intention of win hat-trick of victory against Hyderabad

हैदराबाद । लम्बे अरसे बाद आईपीएल में एक मजबूत टीम के रूप में दिखाई दे रही दिल्ली कैपिटल्स रविवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत की हैट्रिक पर लगी होंगी।

दिल्ली ने अपने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेंगलुरु में चार विकेट से और कोलकाता नाईट राइडर्स को कोलकाता में सात विकेट से हराया था। दिल्ली का अब मुकाबला हैदराबाद में हैदराबाद से है और दिल्ली इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

दिल्ली ने अब तक सात मैचों में चार जीते हैं और वह आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब वह छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है।

हैदराबाद और दिल्ली के बीच चार अप्रैल को दिल्ली में मुकाबला हुआ था जिसमें हैदराबाद ने आसानी से पांच विकेट से जीत हासिल की थी। उस जीत के बाद से हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस से 40 रन से और किंग्स इलेवन पंजाब से छह विकेट से अपने मुकाबले गंवाए हैं। हैदराबाद की टीम भी वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब होगी।

दिल्ली के लिए पिछले मुकाबले में दिग्गज ओपनर शिखर धवन (नाबाद 97) की फॉर्म में शानदार वापसी रही जिससे अब दिल्ली की बल्लेबाजी को ज्यादा मजबूती मिलेगी। शिखर इस मुकाबले में अपने पुराने घर हैदराबाद में खेलेंगे जहां हैदराबाद टीम के साथ उन्होंने कई साल गुजारे थे। शिखर की ट्वंटी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी। पिछले दो मुकाबलों से दिल्ली गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिहाज से काफी संतुलित नजर आ रही है और उसकी नजरें लगातार तीसरी जीत पर लगी होंगी।