Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Kings XI Punjab beat Delhi Capitals by 14 runs-IPL 2019 : सैम करेन की हैट्रिक से जीता पंजाब, हारी दिल्ली - Sabguru News
होम Breaking IPL 2019 : सैम करेन की हैट्रिक से जीता पंजाब, हारी दिल्ली

IPL 2019 : सैम करेन की हैट्रिक से जीता पंजाब, हारी दिल्ली

0
IPL 2019 : सैम करेन की हैट्रिक से जीता पंजाब, हारी दिल्ली
IPL 2019 : Kings XI Punjab beat Delhi Capitals by 14 runs
IPL 2019 : Kings XI Punjab beat Delhi Capitals by 14 runs
IPL 2019 : Kings XI Punjab beat Delhi Capitals by 14 runs

मोहाली। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन की शानदार हैट्रिक से किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-12 के मुकाबले में सोमवार को 14 रन से हरा दिया।

पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और दिल्ली को 19.2 ओवर में 152 रन पर निपटा दिया। दिल्ली ने अपने आखिरी सात बल्लेबाज मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। करेन ने 2.2 ओवर में मात्र 11 रन देकर हैट्रिक सहित चार विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

करेन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद और 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और आईपीएल-12 में पहली हैट्रिक लेने का श्रेय अपने नाम कर लिया। उन्होंने 18वें और 20वें ओवर में दो-दो विकेट लेकर दिल्ली को ध्वस्त कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही और पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले युवा ओपनर पृथ्वी शॉ इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पंजाब के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली ही गेंद पर पृथ्वी को लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया। ओपनर शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

अय्यर को हार्डस विलजोएन ने बोल्ड किया। अय्यर ने 22 गेंदों पर 28 रन में पांच चौके लगाए। शिखर को अश्विन ने पगबाधा किया। शिखर ने 25 गेंदों पर 30 रन में चार चौके लगाए। तीन विकेट 82 रन पर गिर जाने के बाद ऋषभ पंत और कॉलिन इनग्राम ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़ डाले।

पंत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिल्ली को गहरा झटका दे दिया। पंत ने 26 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली का चौथा विकेट 144 के स्कोर पर गिरा। क्रिस मोरिस आने के साथ ही रन आउट हो गए। मोरिस को अश्विन ने रन आउट किया। दिल्ली का पांचवां विकेट भी 144 के स्कोर पर गिरा।

दिल्ली अभी संभली भी नहीं थी कि सैम करेन ने इनग्राम का विकेट निकाल दिया। इनग्राम ने 29 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। इंग्राम का विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। करेन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल का विकेट लेकर दिल्ली को एक ही ओवर में डबल झटका दे दिया। पटेल का विकेट 148 के स्कोर पर गिरा।

शमी ने 19वें ओवर में हनुमा विहारी को बोल्ड कर दिया। हनुमा ने दो रन बनाये और उनका विकेट 148 के स्कोर पर गिरा और और दिल्ली ने चार रन के अंतराल में पांच विकेट गंवा दिए। दिल्ली को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और करेन के हाथ में आखिरी ओवर था।

करेन ने पहली गेंद पर कैगिसो रबादा को बोल्ड कर दिया। दिल्ली का नौंवा विकेट 152 के स्कोर पर गिरा। करेन ने संदीप लैमिछाने को अगली गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। पंजाब के कप्तान अश्विन ने 31 रन देकर दो विकेट और शमी ने 27 रन पर दो विकेट लिए।

इससे पहले दिल्ली की तरफ से पिछले मैच के सुपर हीरो कैगिसो रबादा, क्रिस मौरिस और संदीप लैमिछाने ने शानदार गेंदबाजी और पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया लेकिन पंजाब के 166 रन अंत में दिल्ली पर भारी पड़ गए। रबादा ने 32 रन पर दो विकेट, मौरिस ने 30 रन पर तीन विकेट और लैमिछाने ने 27 रन पर दो विकेट लिए।

पंजाब के लिए सरफराज खान ने 29 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन, डेविड मिलर ने 30 गेंदों मेंचार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन और मनदीप सिंह ने 21 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए।

ओपनर लोकेश राहुल ने 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन और उनके साथी ओपनर सैम करेन ने 10 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 20 रन का योगदान दिया। सरफराज और मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई।