कोलकाता। शुभमन गिल (76), आंद्रे रसेल (नाबाद 80) और क्रिस लिन (54) के आतिशी अर्धशतकों से कोलकाता नाईटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल-12 मुकाबले में यहां ईडन गार्डन में रविवार को 34 रन से हरा कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
कोलकाता ने दो विकेट पर 232 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया जबकि मुंबई आलराउंडर हार्दिक पांड्या की 34 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के से सजी 91 रन की तूफानी पारी के बावजूद 7 विकेट पर 198 रन तक ही पहुंच सकी। कोलकाता की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसके 10 अंक हो गए हैं लेकिन प्लेऑफ की हल्की उम्मीदों के लिए कोलकाता को अपने शेष दोनों मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के परिणाम पर नजर रखनी होगी।
मुंबई को 12 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है। उसे प्लेऑफ के लिए अपने शेष दो मैचों में से एक जीतना होगा।
कोलकाता की पारी में गिल ने 45 गेंदों पर 76 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि इस आईपीएल में सिक्सर किंग बन चुके आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रन में छह चौके और आठ छक्के उड़ाए। लिन ने 29 गेंदों पर 54 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान दिनेश कार्तिक सात गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
गिल और लिन ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 96 रन की साझेदारी की। गिल और रसेल ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े जबकि रसेल और कार्तिक ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 74 रन जोड़े। कोलकाता ने इस तरह आईपीएल में अपना दूसरा सर्वाधिक स्कोर बना लिया। मुंबई के खिलाफ किसी टीम का आईपीएल में यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
कोलकाता के 232 रन इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर है। कोलकाता ने आखिरी पांच ओवर में 75 रन बटोरे। कोलकाता की पारी में 21 चौके और 15 छक्के लगे। रसेल ने अपने आठ छक्कों के साथ इस सत्र में 50 छक्के पूरे कर लिए।
एक सत्र में 50 छक्के उड़ाने वाले रसेल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 2012 और 2013 के सत्र में दो बार यह कारनामा किया है। रसेल के पास एक सत्र में गेल के 59 छक्के मारने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। मुंबई के गेंदबाजों में राहुल चाहर पर चार ओवर में 54 रन, जसप्रीत बुमराह पर 44 रन और लसित मलिंगा पर 48 रन पड़े।
मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए। क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना आउट हुए जबकि कप्तान रोहित शर्मा नौ गेंदों पर 12 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। एविन लुइस 16 गेंदों पर 15 रन बना सके। सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। कीरोन पोलार्ड ने 21 गेंदों पर 20 रन बनाए।
मुंबई के चार विकेट मात्र 58 रन पर गिर गए थे लेकिन हार्दिक पांड्या ने पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में 63 रन जोड़े। हार्दिक ने छक्कों की ऐसी बरसात की कि इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक मात्र 17 गेंदों में पूरा कर डाला। हार्दिक ताकतवर शॉट लगा रहे थे और मुंबई को मुकाबले में बनाये हुए थे। 16वें ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर क्रुणाल पांड्या का कैच विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की गलती से छूट गया जो कैच लेने के लिए तैयार रोबिन उथप्पा से टकरा गए।
हार्दिक ने इसके बाद इस ओवर में तीन चौके मारे। हार्दिक ने जल्द ही आईपीएल के अपने 61 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया। हार्दिक के पैर में कुछ खिंचाव आ गया था लेकिन 17वें ओवर में उन्होंने सुनील नारायण की गेंदों पर चौका-छक्का लगा दिया।
मुंबई को अब 18 गेंदों पर 59 रन की जरूरत थी। हार्दिक 30 गेंदों पर 81 रन पर पहुंच चुके थे। उन्होंने 18वें ओवर में हैरी गुर्नी पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका लगा दिया। हार्दिक अब 91 रन पर पहुंच चुके थे। हार्दिक एक और छक्का मारने की कोशिश में आंद्रे रसेल को कैच दे बैठे।
हार्दिक ने 34 गेंदों पर 91 रन में छह चौके और नौ छक्के लगाए। मुंबई की टीम 198 तक ही पहुंच सकी। क्रुणाल पांड्या 24 रन पर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से नारायण, गुर्नी और रसेल ने 2-2 विकेट लिए।